हाई-स्कूल में गिफ्ट देकर द रॉक ने अपनी फैन को चौंकाया

सोशल मीडिया पर एक टीनेजर द्वारा डाले गए वीडियो के जवाब में द रॉक ने उसके हाई-स्कूल में एक विशेष सम्मान देकर उसे चौंका दिया। रॉक ने उस वीडियो मैसेज के जवाब में टीनेजर, उसके दोस्त और परिवार के लिए पूरा थिएटर बुक कर दिया। ड्वेन “द रॉक” जॉनसन को सबसे महान रैसलरों में से एक माना जाता है। पिछले कुछ सालों में वे एक बड़े हॉलीवुड स्टार बनकर उभरे हैं और उनकी कई फिल्मों ने शानदार कमाई की है। एक टीनेज लड़की केटी केलजेनबर्ग ने रॉक को प्रॉम डेट पर बुलाने के लिए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने 90 के दशक की चर्चित “फैन्नी पैक” पहनी हुई थी। फिलहाल रॉक हवाई में अपनी फिल्म “जंगल क्रूज” के शूटिंग में व्यस्त हैं और इस वजह से वे प्रॉम लिए मौजूद नहीं रह थे, लेकिन इसके बाद भी वे अपने फैन तक पहुंच गए।

Fanny pack and lean take it to a whole other level... #90sRock #WTF #BuffLesbian

A post shared by therock (@therock) on

रॉक ने केलजेनबर्ग के हाई स्कूल पर उससे फोन से बात की और इस दौरान टीनेजर और कुछ अन्य विद्यार्थी उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे थे, तभी रॉक ने कहा कि उन्होंने पास के सिनेमाघर ”ओकडेल सिनेमाज” में 232 सीट्स बुक की है जहां केलजेनबर्ग उनके दोस्त और परिवार को रैंपेज फिल्म दिखा सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केलजेनबर्ग और उनकी साथियों के लिए पॉपकॉर्न, कैंडी, सोडा सबकुछ मुफ्त मिलेगा क्योंकि वे रैंपेज की स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लेंगी। रॉक ने यह भी कहा कि अब वो और कैटी एक अच्छे दोस्त हैं और इस वजह से रॉक आधिकारिक तौर पर "स्टिलवॉटर एरिया हाई स्कूल पोनी" बन गए हैं। रॉक फिलहाल अपने हॉलीवुड कार्यक्रम में व्यस्त हैं। हालांकि इसके बाद भी वे ऑन-स्क्रीन और WWE एम्बैसेडर के रूप में दोनों जगह उपलब्ध रहेंगे। लेखक: जॉन पेन, अनुवादक: तनिष्क

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications