WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) असल जिंदगी में काफी अच्छे इंसान है और वो समय-समय पर इस चीज़ को अपने द्वारा किये गए कामों के जरिए साबित करते रहते हैं। बता दें, एक हफ्ते पहले द रॉक ने अपनी मां को नया घर गिफ्ट करके उन्हें काफी सरप्राइज कर दिया था। अब द रॉक ने Raw सुपरस्टार टमीना (Tamina) को भी नया घर गिफ्ट किया है। बता दें, टमीना और द रॉक कजिन हैं और टमीना उन्हें द रॉक द्वारा नया घर गिफ्ट किये जाने की वजह से काफी भावुक हो गई थीं। टमीना के पिता जिमी स्नूका उस वक्त द रॉक के लैजेंडरी अनोआ'ई परिवार का हिस्सा बने जब उन्होंने समोअन चीफ की बेटी शैरोन जॉर्जी से शादी की थी। Stephanie Hypes✨@StephanieHypesThe Rock bought Mama Tamina a house!! OMG 1106185The Rock bought Mama Tamina a house!! OMG 😭😭❤️https://t.co/fVQoShrZNBद रॉक ने टमीना को गिफ्ट देने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है और इस पोस्ट के कैप्शन में द रॉक ने टमीना को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। द रॉक ने बताया कि टमीना ने प्रो रेसलिंग में उनका सम्मान प्राप्त कर लिया है और वो अपनी दोनों बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। टमीना वर्तमान समय में रेड ब्रांड का हिस्सा हैं और वो पिछले कुछ महीनों से 24/7 चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बनी हुई हैं।WWE WrestleMania 39 में होगा द रॉक vs रोमन रेंस का मैच?The Closed Fist@TheClosedFistThis match has to happen at #Wrestlemania for the title of #TribalChief. #TheRock #RomanReigns Retweet if you agree.471149This match has to happen at #Wrestlemania for the title of #TribalChief. #TheRock #RomanReigns Retweet if you agree. https://t.co/Wwq6pf1RQLWWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs द रॉक का ड्रीम मैच होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। बता दें, रोमन रेंस भी द रॉक के कजिन हैं और यही कारण है कि फैंस यह मैच होते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित लग रहे हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि अगले साल WrestleMania में यह ड्रीम मैच देखने को मिलता है या नहीं।बता दें, रोमन रेंस कुछ साल पहले हॉब्स & शॉ नाम की हॉलीवुड मूवी में द रॉक के साथ नजर आ चुके हैं। इस मूवी में रोमन रेंस का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन रोमन इस मूवी में जरूर द रॉक के साथ मिलकर फाइट करते हुए दिखाई दिए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।