कुछ दिन पहले यूके मिरर में हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने यहां पर एक ऐसी बात कही जिससे फैंस काफी चौंक गए थे। उनका कहना था कि, उनका ड्रीम मैच रैसलमेनिया में द रॉक के साथ मैच लड़ने का हैं। द रॉक एक ऐेसे सुपरस्टार है जिन्होंने WWE के इतिहास को बदल कर रखा दिया और इसे बड़़े मुकाम तक पहुंचाया। इसके बाद वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन गए। लेकिन अभी भी उनका रिंग के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। वो अभी भी वापस आना चाहते हैं। हाल ही में द रॉक ने भी अपने ड्रीम प्रतिद्वंदियों का खुलासा किया। द रॉक और रोमन रेंस चचेरे भाई हैं।उनके परिवार में कई लोग प्रोफेशनल रैसलिंग में काम करते हैं। उनके पिता सिका, भाई रोज दोनों WWE में फाइट कर चुके हैं। उनके चेचेर भाई द उसोज, रिकिसी, उमागा और योकोजुना भी इसका हिस्सा हैं। साल 2015 रॉयल रंबल में ये दोनों एक साथ रिंग में आए थे। द रॉक ने आकर रोमन रेंस की मदद कर उन्हें विजेता बनाया था। द रॉक ने अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर का नाम भी लिया। लेकिन इसमें सबसे खास उऩ्होंने रोमन रेंस का भी नाम लिया। उऩ्होंने कहा कि,"ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर के अलावा अगर कोई और है जिसे मैं अपने पांव के नीचे लाना चाहता हूं तो वो रोमन रेंस हैं।" क्राउड में कई लोगों ने एजे स्टाइल्स का नाम भी लिया लेकिन द रॉक ने मना कर दिया। इससे पहले रोमन रेंस ने द रॉक के साथ मैच के बारे में कहा था कि,"मैं ये कह सकता हूं कि ये एक पैसे वाला मैच होगा। और मैं वो हूं जो उसके बाद भी रिंग में रहूंगा। क्योंकि जो कभी रिंग में रोज नहीं रहता है वो रिंग में आकर कभी ये नहीं कह सकता कि ये मेरा यार्ड हैं। तो वो मेरे साथ आएंगे और मेरे साथ जाएंगे।अगर कोई रिंग के अलावा कहीं और जाना चाहता है तो फिर में उससे कुछ नहीं कहूंगा"। रोमन रेंस इस समय वायरल होने के कारण WWE से बाहर चल रहे है। सर्वाइवर सीरीज से पहले उनके वापस आने की फैंस उम्मीद कर रहे हैं।