8 बार के WWE चैंपियन द रॉक कल होनेे वाले मंडे नाइट रॉ में नजर हिस्सा बन सकते है। रॉक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बात को लेकर पोस्ट किया है। ये शो कैलिफोर्निया में होगा। रॉक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें उनके साथ फ्लोरेन पग भी है। जो कि पेज पर बनने वाली फिल्म में एक किरदार निभा रही है। Very cool to watch our amazing/bad ass @florencepugh embody the role of real life WWE Superstar Paige. We shot some great scenes together today that reflected my real life pivotal conversations I had with Paige. Very interesting to relive and shoot those moments. I appreciate our entire crew and actors working tirelessly on a Sunday. THANK YOU! The 6'7 stud standing with us, is our director/writer @stephenmerchant. Brilliant filmmaker and loved worldwide. I still think he's an asshole. We're bringing our production to rock the Staples Center tomorrow night for RAW. #OnSet #ClockinThoseLongSundayHours #FightingWithMyFamily A post shared by therock (@therock) on Feb 20, 2017 at 12:31am PST 2004 तक रॉक WWE के रेगुलर पार्ट थे। रैसलमेनिया 20 तक उन्होंने कई फाइट लड़ी, लेकिन इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने WWE के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। 2005 में उन्हें WWE ने ऑफर भी दिया लेकिन वो नहींं आए। वो इसके बाद बीच-बीच में WWE में नजर आए। रैसलमेनिया 27 में वो होस्ट रहे। इसके बाद वो जॉन सीना के साथ एक स्टोरीलाइन के तहत वापस आए। रैसलमेनिया 2012 और 2013 इसी वजह से WWE इतिहास को सबसे अच्छा इवेंट रहा था। 2014 के बाद वो कभी कभी पार्ट टाइम के तौर पर नजर आए। हाल ही में रैसलमेनिया 32 में वो नजर आए, जहां उन्होंने वायट फैमिली के सदस्य एरिक रोवन को हराया था। फिलहाल रॉक पेज पर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे है, और उनकी वापसी का कोई एडवर्टाइज भी नहीं दिखाया गया है। लेकिन ये याद रखने वाली बात है कि साल 2011 में वो बिना एडवर्टिजमेंट के वापस आए थे। इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ फिल्म के बारे में बात की है। यहां उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा है। लेकिन उन्होंने ये भी इसमें कहा है कि कल रात को वो स्टैपल्स सैंटर में अपनी टीम के साथ पहुंचेंगे। और इसका मतलब कुछ भी हो सकता है। हमें इंतजार करना होगा की मंडे नाइट रॉ में रॉक आएंगे या नहीं। वो यहां मैच के लिए तो आएंगे नहीं , लेकिन उनके आने से फैंस को खुशी जरूर होगी।