द रॉक इस साल की रैसलमेनिया में और वीकेंड्स पर शिरकत कर सकते है, जैसे हॉल ऑफ फेम में जिससे फैंस को रोमांच देखने को मिले। ट्विटर पर द रॉक के आने की बात कही है। द रॉक ने प्रोफेशन रैसलिंग में साल 2011 की रैसलमेनिया में वापसी की, जिसके बाद से वो हर रैसलमेनिया में शिरकत करने लगे। रैसलमेनिया 27 में रॉक ने स्पेशल गेस्ट होस्ट की भूमिका निभाई जिसमें उन्हें पूर्व और अभी के सुपरस्टार्स से बात चीत की जैसे जॉन सीना, द मिज,और स्टोन क्लोड स्टिव ऑस्टिन। जिसके बाद रैसलमेनिया 28 और 29 म ें द रॉक ने रिंग में एंट्री की और दोनों समय जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा। रैसलमेनिया 30 में द रॉक को नॉन-रैसलिंग सैगमेंट में डाला गया जहां किक ऑफ में उनके साथ स्टिव ऑस्टिन और हल्क होगन मौजूद थे। रैसलमेनिया 31 में वो UFC फाइटर रोंडा रोउजी के साथ दिखे जब वो ट्रिपल एच और स्टेपनी मैकमैहन के सामने आए। जबकि रैसलमेनिया 32 में को रिकोर्ड दर्शक की घोषणा करने एरिक बिशोफ के साथ वहां पहुंचे जिसके बाद वायट फैमिली को उन्होंने सीना के साथ मिलकर मारा। रॉक की रैसलमेनिया में आने की खबर तब सामने आई जब वो HBO पर आने वाले बैलर शो को प्रमोट कर रहे थे, जिसके जवाब में एरिक लेग्रांड ने उम्मीद जताई की द रॉक ग्रैंड स्टेज पर दिख सकते है।
द रॉक के पास अभी कुछ टीवी शो और फिल्म प्रोजेक्ट है जिसके लिए उन्हें काम करना है , ऐसे में वो रैसलमेनिया में वापसी करने के बाद शायद इस बार इस ग्रैंड स्टेज से बाहर भी रह सकते है। हालांकि द रॉ के पास कुछ हफ्तों का वक्त बचा है जिससे वो अपना वक्त रैसलमेनिया को दे सकते है। वैसै अगर हॉल ऑफ फेम तक रॉक के आने की घोषणा अगर नहीं होती तो शायद फैंस को इस बार रॉक का रॉकीमेनिया देखने को नहीं मिलेगा। खैर, रैसलिंग की दुनिया में द रॉक बहुत बड़ा नाम है, और रॉक भी चाहेंगे कि होम टाउन में होने वाली रैसलमेनिया को ना छोड़ पाए। अगर रॉक नहींं आते तो कंपनी को उनकी जगह किसी बड़े सुपरस्टार की तलाश करनी पड़ेगी जो उनकी जगह भर पाए।