पूर्व WWE सुपरस्टार द रॉक ने अपनी नई फिल्म को लेकर बड़ा एलान किया है। द रॉक ने सुपर बाउल शो के दौरान बताया कि उनकी नई फिम्ल स्काइस्क्रैपर का टीजर ट्रैलर आ गया है। द रॉक को हमेशा से एक प्रमोफेशनल रैसलर के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब उन्होंने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि अभी भी रॉक के दिवानें WWE में कम नहीं है। WWE के बाद रॉक ने हॉलीवुड का रुख किया था जिसके बाद से उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपर हीट फिल्म दी। वहीं साल 2017 द रॉक के लिए काफी शानदार रहा था। पूर्व सुपरस्टार द रॉक की नई फिल्म स्काइस्क्रैपर आने वाली है जिसमें वो पूर्व FBI होस्टेज रैस्क्सू टीम लीडर विल फॉर्ड की भूमिका में नजर आएंगे। ये फिम्ल एक सिक्यूरिटी ऑफिसर पर आधार है जिसका सेट हॉन्गकॉन्ग में लगा है। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि द रॉक के इस टीजर को काफी पसंद किया जाएगा। वहीं सुपर बाउल शो पर द रॉक ने बताया कि उन्हें काफी सारे स्टंट किए हैं जो मूवी को ज्यादा बेहतर बना रहे हैं। Lotta nice buzz about our original concept film, #SKYSCRAPER based in Hong Kong. THIS SUNDAY during the #SuperBowl you’ll see our first teaser trailer and then after the game, I’ll launch our full trailer LIVE to the world on @jimmyfallon. What is a human being willing to sacrifice to save their family? This Sunday during the game you’ll see. #SKYSCRAPER #SuperBowlTrailer A post shared by therock (@therock) on Feb 3, 2018 at 12:01am PST बताया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी मूवी होगी। स्काइस्क्रैपर 3D में जुलाई 13 को रिलीज होगी। इसके अलवा WWE में द रॉक की वापसी पर भी चर्चा तेज हो रही है। माना जा रहा है कि रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर द रॉक रैसलमेनिया के स्टेज पर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ सकते हैं।