WWE Raw में The Rock के कारण Triple H का उड़ा मजाक, हील स्टार के साथ-साथ फैंस ने भी लिए मजे

WWE, Raw Netflix Premiere, Triple H, The Rock,
WWE Raw में ट्रिपल एच का अनजाने में मजाक बन गया (Photo: WWE.com, Sk Wrestling Twitter)

The Rock Unintentionally Made Fun Of Triple H Reaction: WWE की जिम्मेदारी मौजूदा समय में ट्रिपल एच (Triple H) पर हैं। द गेम ने इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड की शुरूआत करते हुए प्रोमो दिया था। द रॉक (The Rock) भी Raw में नज़र आए। उन्होंने प्रोमो देने के अलावा ट्राइबल कॉम्बैट मैच के विजेता रोमन रेंस को उला फाला पहनाई थी। रेड ब्रांड के स्पेशल एपिसोड में रॉक के कारण अनजाने में ट्रिपल एच का मजाक भी उड़ा। बता दें, 19 अप्रैल को हुए SmackDown के एपिसोड में ट्रिपल एच का ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के साथ सैगमेंट देखने को मिला था।

द गेम ने इस सैगमेंट के दौरान वॉलर की तरफ हैंडशैक के लिए हाथ बढ़ाया था। हालांकि, ग्रेसन ने ट्रिपल एच की जगह ऑस्टिन से हाथ मिलाते हुए उनका मजाक बनाया था। इस हफ्ते WWE Raw में दिग्गज के साथ इससे मिलती-जुलती चीज हुईं। बता दें, जब द रॉक बैकस्टेज सभी से मिल रहे थे तो इस दौरान ट्रिपल एच ने हैंडशैक के लिए हाथ बढ़ाया। ऐसा लग रहा है कि रॉक यह चीज नहीं देख पाए और शायद यही कारण है कि उन्होंने द गेम से हाथ नहीं मिलाया। अब ग्रेसन वॉलर ने सोशल मीडिया पर इस घटना की अपने सैगमेंट से तुलना करते हुए उनके मजे लिए हैं।

आप नीचे ग्रेसन वॉलर का पोस्ट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर के साथ-साथ फैंस ने भी ट्रिपल एच के लिए मजे

फैंस को ग्रेसन वॉलर का WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर किया गया पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने वॉलर की तरह ही द गेम का मजाक उड़ाया है। आइए इस चीज को लेकर फैंस द्वारा दिए प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

(द रॉक के कारण ट्रिपल एच को शर्मिंदगी हुई। मानना पड़ेगा कि यह काफी फनी था।)

(ट्रिपल एच यह क्या है?)

(AEW में जाने के लिए तैयार हो जाए।)

(मेरा मतलब है कि वो गलत नहीं हैं।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications