वीडियो: जब SummerSlam में द रॉक को हराकर सबसे युवा WWE चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर

20 अगस्त को WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम आएगा और इस साल पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उस मैच में लैसनर विजयी होंगे या नहीं उसके लिए पीपीवी तक का इंताजार करना होगा। हालांकि उससे पहले हम ब्रॉक लैसनर के फैंस के लिए बीस्ट के WWE में रहते हुए उनकी सबसे बड़ी कामयाबी लेकर आए हैं और गौर करने वाली बात यह है कि लैसनर ने कंपनी के अंदर अपना पहला खिताब समरस्लैम में ही जीता था, वो भी पीपल्स चैंपियन द रॉक के खिलाफ। साल 2002 में हुए समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में आमने सामने थे द रॉक और ब्रॉक लैसनर और दांव पर थी WWE चैंपियनशिप। ध्यान देने वाली बात यह थी कि उस समय तक रॉक एक बहुत बड़े सुपरस्टार थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने सबको प्रभावित तो कर रखा था, लेकिन अभी भी उन्हें अपनी पहली चैंपियनशिप जीत का इंताजार था। जैसे ही इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला, इन दोनों ने ही कुछ शानदार मूव्स का नमूना पेश किया और फैंस का भरपूर लुत्फ उठाया। इस मैच के अंत में रॉक अपना पसंदीदा मूव पीपल्स एल्बो देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसी वक्त लैसनर ने पलटवार करते हुए रॉक को अपना फिनिशिंग मूव F5 दे दिया और इसके साथ ही उन्होंने WWE चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया। इस मैच में लैसनर ने ना सिर्फ पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और इसके साथ ही वो सबसे कम(25) उम्र में चैंपियन बनने वाले वो पहले सुपरस्टार भी बने। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक नहीं चला और गो ही साल में द वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्ट ने तोड़ा।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर एक बार फिर अपने करियर के उसी मुकाम पर है, जहां वो 2002 में थे और जैसा की सब जानते हैं कि लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन ने इस बात का एलान किया था कि अगर उनके क्लाइंट चैंपियनशिप मैच हारे, तो वो WWE को हमेशा के लिए छोड़ देंगे।