WWE ने The Rock की वापसी को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान, WrestleMania 40 से पहले इस Superstar की हालत होगी खराब?

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अहम जानकारी
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अहम जानकारी

The Rock: WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के दौरान दिग्गज द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ा ऐलान किया। 1 अप्रैल को ब्रुकलिन में होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में रॉक की धमाकेदार एंट्री होगी। आपको बता दें रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 से पहले ये Raw का अंतिम शो होगा।

WWE द्वारा किए गए बडे़ ऐलान के तुरंत बाद द रॉक ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और फैंस को संदेश दिया।

फाइनल बॉस ब्रुकलिन में होने वाले Raw में धमाल मचाएंगे। आओ चुप बैठो और Raw को एन्जॉय करो।

WWE WrestleMania 40 नाईट 1 में द रॉक का दिखेगा जलवा

WrestleMania 40 से पहले रॉक रेड ब्रांड के शो में आएंगे तो फिर बवाल जरूर मचेगा। इस समय हील के रूप में एक अलग लेवल पर वो काम कर रहे हैं। आपको बता दें WrestleMania 40 नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा।

द रॉक ने इस राइवलरी को काफी पर्सनल बना दिया है। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में उन्होंने कोडी के परिवार की भी बेइज्जती की। उन्होंने द अमेरिकन नाईटमेयर की मां से भी वादा किया। रॉक ने कहा कि वो उनकी मां को कोडी के खून से लथपथ बेल्ट देंगे।

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी ने भी द रॉक के ऊपर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि WrestleMania में द ग्रेट वन फाइनल बॉस होंगे, बल्कि वो रोमन रेंस के चमचे के तौर पर नज़र आएंगे। ये बहुत बड़ी बात कोडी ने अपने दुश्मन को लेकर कही।

आपको बता दें इससे पहले इस साल की शुरूआत में द रॉक ने Raw Day 1 में एंट्री की थी। उन्होंने जिंदर महल की बेइज्जती कर उनके ऊपर अटैक किया था। इस शो में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मैच के भी संकेत दिए थे। हालांकि, इसके बाद चीजें बदल गईं और अब मेनिया में रोमन और द रॉक टैग टीम मैच में साथ नज़र आएंगे।

1 अप्रैल को होने वाले Raw के एपिसोड में द रॉक आएंगे तो फिर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की एंट्री भी हो सकती है। ऐसा हुआ तो फिर रिंग में तगड़ा बवाल देखने को मिलेगा। फैंस को ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। कंपनी ने जरूर कुछ ना कुछ खास सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now