न्यूयॉर्क के सबसे धनी आदमी डोनाल्ड ट्रंप ने तब पूरी दुनिया को चौंका दिया जब वो हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने। खैर इस बार तो वो जीत गए लेकिन 2020 में उऩके सामने WWE सुपरस्टार द रॉक आ सकते है। वो उनके लिए सबसे बड़े चैलेंज बन सकते है। Public Policy Polling के अनुसार अगर द रॉक इस पद की रेस में आगे आते है तो वो डोनाल्ड ट्रंप को आसानी से हरा सकते है। इस बात का खुलासा तब भी सामने आया था जब रॉक ने एक इंटरव्यू में इस बात पर अपना बयान दिया। रॉक का कहना था कि," ये एक बड़ा मुद्दा है, इसके बारे में मुझे घर जाकर आराम से सोचना पड़ेगा। मैं सोच के इस बारे में जरूर सभी को सम्मान से सच बताऊंगा। वैसे हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। जो अभी है उसके साथ काम करना चाहिए। हमेशा हम लोगों को कोई ना कोई दिक्कत होती है। मेरे हिसाब से एक सच्चे लीडर में वो क्वालिटी होती है जिस कारण लोग उनके खिलाफ बोलते है, और वो उन्हें चुप रहना नहीं पसंद करते है।" उधर वाशिंगटन पोस्ट ने भी द रॉक को इस पद के काबिल और सही प्रत्याशी समझा है। लगातार हो रही पोलिंग में द रॉक का नाम सबसे आगे है। पोलिंग में 42/37 के हिसाब से द रॉक ट्रप पर भारी पड़ सकते है और उन्हें लीड दे सकते है। हालांकि 15 % लोगों ने ट्रंप का भी समर्थन किया है। उधर 36 % वोटर्स में से 13% लोगों ने रॉक के खिलाफ निगेटिव व्यू दिया। इसके अलावा 50 % लोगों ने इस मामले में अपनी राय नहीं रखी। पोल के हिसाब से इस समय डेमोक्रेटिक पार्टी की तरह से रॉक ही सबसे आगे प्रत्याशी के तौर पर चल रहे है। फिलहाल रॉक हॉलीवुड में व्यस्त है। वो अपनी फिल्मों में काफी मजा ले रहे है। लेकिन अगर उन्हें और लोगों का सपोर्ट मिलता है तो उम्मीद है कि वो 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते है।