The Rock के WWE Raw के Netflix डेब्यू पर वापसी के ऐलान के बाद फैंस गदगद, आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

WWE, Raw Netflix Premiere, The Rock,
द रॉक WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर कुछ धमाकेदार कर सकते हैं (Photo: WWE.com)

The Rock WWE Return Announcement Fans Reaction: इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए द रॉक (The Rock) के WWE टीवी पर वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब रॉक ने सोशल मीडिया के जरिए खुद यह बात कंफर्म कर दी है कि वो रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो में चार चांद लगाने के लिए आने वाले हैं। गौर करने वाली बात यह है कि रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ का ट्राइबल कॉम्बैट मैच होना है। ऐसा लग रहा है कि फाइनल बॉस इस मुकाबले में दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, फैंस की बात की जाए तो वो द रॉक द्वारा Raw में वापसी को लेकर किए गए ऐलान से गदगद नज़र आ रहे हैं और उनसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए द रॉक की WWE Raw के Netflix डेब्यू में वापसी के ऐलान को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

द रॉक के WWE Raw के Netflix प्रीमियर में वापसी के ऐलान के बाद आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

(द रॉक 100 प्रतिशत रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच में दखल देने वाले हैं।)

(मैं पॉल हेमन द्वारा आपको उला फाला देने और ब्लडलाइन गेम को बिल्कुल नए लेवल के सिनेमा में जाने का इंतजार नहीं कर सकता।)

(मुझे उम्मीद है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी वहां मौजूद होंगे। सोचिए द रॉक और स्टीव ऑस्टिन एक बार फिर रिंग में साथ देखकर लोगों का रिएक्शन क्या होगा। पूरा एरीना क्राउड के आवाज से गूंज उठेगा।)

(ओके, लेकिन आप मेन इवेंट का स्पॉटलाइट नहीं चुराएंगे, आप ऐसा नहीं करने वाले हैं ना?)

(उम्मीद है कि वो तब नज़र आएंगे जब जॉन सीना रिंग में मौजूद रहेंगे लेकिन शायद वो ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल देने वाले हैं।)

(रोमन रेंस Raw में सोलो सिकोआ को हरा सकते हैं और तब द रॉक बाहर आकर खुद के रियल ट्राइबल चीफ होने का ऐलान करके रोमन रेंस के साथ मैच सेटअप कर सकते हैं। कुछ भी हो सकता है।)

(द रॉक वापसी के बाद कोडी रोड्स ओर जॉन सीना के साथ फेस-टू-फेस जा सकते हैं और हमें WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications