WWE में वापसी करने वाले The Rock पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खरी 

WWE दिग्गज द रॉक को मिला ताना (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक को मिला ताना (Photo: WWE.com)

The Rock slammed by Vince Russo: WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक (The Rock) नजर आए थे। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की तारीफ की और उन्हें गले लगाया था। इसके साथ ही उन्हें अमेरिकन नाईटमेयर के साथ ड्रिंक करते हुए भी देखा गया था। इसको लेकर एक दिग्गज ने द ग्रेट वन को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने द पीपल्स चैंपियन की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस एपिसोड के दौरान द फाइनल बॉस की छोटी बेटियां रिंगसाइड थीं।

द रॉक ने ट्रिपल एच के Raw Netflix डेब्यू एपिसोड ओपनिंग सैगमेंट के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने कोडी रोड्स का शुक्रिया किया। वह रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में असली ट्राइबल चीफ की जीत के बाद उला फाला पहनाने के लिए दोबारा रिंग में आए थे।

अब Backstage Pass के BroDown में विंस रूसो से TKO बोर्ड मेंबर के Raw में नजर आने पर विचार रखने को कहा गया था। पूर्व WCW राइटर ने द रॉक द्वारा कोडी रोड्स की तारीफ किए जाने पर कहा कि इसमें लॉजिक तो है ही नहीं। उन्होंने कहा कि अगर द मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग मैन ऑफ स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ड्रिंक कर रहे थे तो बच्चों को वापस कौन ले जा रहा है। विंस ने कहा

"जब आखिरी बार हमने आप दोनों को देखा था तो आप कोडी रोड्स की उनके टूर ट्रक से पिटाई कर रहे थे। अब आप उनकी तारीफ कर रहे हैं। ध्यान दीजिए दोस्त, क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है। लॉजिक तो खिड़की से बाहर चला गया है। मैक इसका सबसे बढ़िया हिस्सा तो यह है कि ना सिर्फ द रॉक पीकर गाड़ी चलाने वाले हैं बल्कि वह अपने बच्चों को बिल्डिंग में ही छोड़ देते हैं। वह अपने बच्चों को वहीं छोड़कर पीते हैं। वह टकीला की बोतल पीते हैं और फिर चले जाते हैं। उन बच्चों को घर कौन लेकर जा रहा है?"
youtube-cover

WWE NXT New Year's Evil 2025 में नजर आए थे द रॉक

रोमन रेंस के साथ WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अपने मोमेंट के बाद द रॉक ने बैकस्टेज जाते समय ऑनलाइन जाकर यह घोषणा कर दी थी कि वह NXT New Year's Evil 2025 में नजर आएंगे। यहां उनका एक सैगमेंट ईथन पेज और अपनी बेटी तथा NXT जनरल मैनेजर ऐवा रैन के साथ हुआ था। इसके बाद द ग्रेट वन ने शो के आखिरी सैगमेंट में प्रोमो कट करके फैंस का शुक्रिया किया था। यह देखना होगा कि द रॉक कब वापस WWE टीवी पर नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications