WWE फैंस सालों से रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच मैच देखना चाहते हैं। सालों से यह मुकाबला आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन उम्मीदें लगाई जा रही थी कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में यह ड्रीम मैच हो सकता है। उनके संभावित मैच को लेकर कुछ समय पहले ही एक धमाकेदार अपडेट सामने आया है। WWE WrestleMania 39 में द रॉक और रोमन रेंस के मैच की संभावनाएं बढ़ी View this post on Instagram Instagram Postद रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और वो हर साल ढेरों फिल्में करते हैं। इसी वजह से उनके पास WWE में नजर आने के लिए समय नहीं रहता है। यही बड़ा कारण है क्योंकि पिछले कुछ सालों में यह मैच लगातार टीज़ होने के बावजूद भी संभव नहीं हो पाया है। हालांकि, अब यह मुकाबला संभव दिखाई दे रहा है। Wrestling Observer Newsletter के ब्रायन एल्वरेज ने द रॉक को लेकर बड़ी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि द रॉक साल 2023 के पहले क्वार्टर में किसी फिल्म की एक्टिंग नहीं करेंगे। रॉक के लिए साल की शुरुआत में कोई भी मूवी कमिटमेंट्स नहीं है। इसका अर्थ है कि वो एक ब्रेक ले रहे हैं। इस चीज़ से संकेत मिल रहे हैं कि रॉक ने यह ब्रेक रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए लिया है। WrestleMania 39 का आयोजन हॉलीवुड में हो रहा है और इसी वजह से फैंस दोनों दिग्गज समोअन सुपरस्टार्स के बीच यहां मैच देखना चाहते हैं। अभी से बड़े इवेंट के लिए हाइप बन गई है और रॉक को लेकर इस खबर ने मैच की संभावनाएं बढ़ा दी है। View this post on Instagram Instagram Postद रॉक 2023 के Royal Rumble इवेंट के दौरान रिटर्न कर सकते हैं और यहां से ट्राइबल चीफ के खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। रॉक ने खुद कई मौकों पर इस मैच की इच्छा जताई है। वो ब्रेक लेकर जबरदस्त दुश्मनी की शुरुआत पर ध्यान दे सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।