The Rock: WWE Royal Rumble 2023 के बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का बिल्ड-अप शुरू हो जाएगा। साल के सबसे बड़े इवेंट को लेकर फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या द रॉक (The Rock) इस बार मेनिया में फाइट करते हुए दिखाई देंगे।WWE, WrestleMania 39 को इतिहास के सबसे आइकॉनिक इवेंट्स में से एक बनाने की कोशिश कर रही है। ये ऐसा पहला मेनिया भी होगा, जब विंस मैकमैहन क्रिएटिव हेड नहीं होंगे। लोगों को उम्मीद है कि WrestleMania में कई बड़े सुपरस्टार्स वापसी कर सकते हैं, मगर अब डेव मैल्टज़र ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि The Rock की मेनिया को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।उन्होंने Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन में कहा:"WrestleMania प्लान्स को लेकर डेडलाइन करीब आ रही है। ऐसा कहा गया है कि अगर द रॉक अपना फैसला बदल लेते हैं तो स्थिति अलग होगी, लेकिन अभी स्थिति ये है कि उनके पास अच्छी शेप में आने के लिए पर्याप्त समय नहीं है, इसलिए रोमन रेंस के साथ उनका WrestleMania मैच शायद ना हो। हालांकि भविष्य में ऐसा होना संभव है, लेकिन ये भी संभावना है कि उनके प्लान को सबसे छुपा कर रखा जा रहा हो।"मैल्टज़र ने आगे कहा:"द रॉक इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण XFL का लॉन्च है, जो 18 फरवरी को होगा। वो इस लीग के प्रमोशन में काफी व्यस्त रहेंगे। वो कह चुके हैं कि उन्हें इन-रिंग रिटर्न करना है तो उन्हें ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। ये अब उन्हीं पर निर्भर करता है कि वो खुद को ट्रेनिंग के लिए समय दे पाते हैं या नहीं।"Covalent TV@TheCovalentTVYay or nay?Roman Reigns vs The Rock.#WWERaw78373Yay or nay?Roman Reigns vs The Rock.#WWERaw https://t.co/lljwIuM6Cfक्या WWE ने WrestleMania 39 के लिए The Rock की वापसी के संकेत दिए हैं?Wrestle Ops@WrestleOpsWWE have dropped some new merch for The Rock on their official shop 6574624WWE have dropped some new merch for The Rock on their official shop 👀👀👀 https://t.co/vpubAEftfdRoyal Rumble 2023 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जहां कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी की उम्मीद की जा रही है। WWE ने इस बार हॉलीवुड थीम के जरिए इवेंट्स को प्रमोट करना शुरू किया है। यहां तक कि The Rock के लिए नई मर्चेंडाइज़ भी सामने आई है। हाल ही में लॉन्च हुई 2 हुडीज़ पर ऐसा बुल छपा हुआ है, जो रॉक की तरह अपनी भौहों को ऊपर कर रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।