रैसलमेनिया को अब बस कुछ ही दिन बचे है। इससे पहले केज साइड शीट्स ने एक शानदार खबर फैंस के सामने रखी है। रविवार को न्यू ओर्लियंस में होने वाले रैसलमेनिया में द रॉक भी नजर आएंगे। WWE सुपरस्टार इलायस के साथ उनका एक शानदार सैगमेंट होगा। कई लोगों का कहना है कि द रॉक रैसलमेनिया में नहीं आएंगे। लेकिन कई बैटिंग वेबसाइड में कहा गया है कि द रॉ का आना निश्चित है। अगर द रॉक रैसलमेनिया में आते है तो शो को चार चांद लग जाएंगे। स्पोर्ट्सकीडा से इंटरव्यू के दौरान इलायस ने बोला की वो रैसलमेनिया में स्पेशल परफॉर्म करेंगे। इलायस का सिंगिंग सैगमेंट रैसलमेनिया में होगा। इलायस ने पिछले कुछ महीनों से फेैंस को अपनी तरफ खींचा है। गिटार के बल पर उन्होंने हमेशा फैंस के दिल में अपनी जगह बनाए रखी है। जॉन सीना और स्ट्रोमैन के साथ भी वो मुकाबला कर चुके है।
हॉलीवुड में हाल ही में एक म्यूजिक परफॉर्म से द रॉक ने सभी का दिल जीता था। तो उम्मीद ये की जा रही है कि इलायस के सैगमेंट में द रॉक आएंगे और इन दोनों के बीच प्रतियोगिता होगी। इलायस का सैगमेंट होगा ये तो निश्चित है। और इस सैगमेंट में किसी की सरप्राइज एंट्री होगी ये भी पक्का है। द रॉक का आना भी यहां लगभग पक्का लग रहा है। द रॉक अगर एरीना में आ जाएंगे तो फैंस की ऊर्जा बढ़ जाएगी। इस बार का रैसलमेनिया मैच कार्ड भी काफी अच्छा है। मेन इवेंट में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी होगा। इसके अलावा जॉन सीना के मैच की उम्मीद भी अंडरटेकर के साथ है। द रॉक अगर आ जाएंगे तो खुद अंदाजा लग सकता है कि एरीना में क्या होगा? ये रैसलमेनिया यादगार फिर बन सकता है। इलायस को भी पुश की जरूरत है। और अगर द रॉक आकर उनके साथ सैगमेंट करते है तो फिर ये इलायस के लिए सोने पर सुहागा होगा।