जानिए WWE दिग्गज द रॉक के टैटू की पीछे की पूरी कहानी

rock-2153509 (1)

द रॉक तीसरी पीढ़ी के WWE सुपरस्टार है जो अपने टैटू के लिए जाने जाते हैं। वह अपने टैटू के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हैं और उनसे प्यार जताते है। द रॉक ने रैसलिंग की दुनिया के साथ-साथ हॉलीवुड में एक अलग नाम कमाया है, वह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इसके अलावा आपको बता दें कि द रॉक अपने टैटू के लिए हमेशा चर्ची में रहते हैं। द रॉक के टैटू के पीछे कई कहानियां है। द रॉक के शरीर पर टैटू बनाने वाले कलाकार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। द रॉक के टैटू के लिए टैटू कलाकार के साथ एक अहम चर्चा भी हुई थी। इसको बनाने में 60 घंटे लगे, मतलब की 20-20 घंटे के 3 सेशन लगे इस पूरे टैटू को पूरा करने में। द रॉक के यह टैटू उनके जीवन की कहानी और अब तक के उनके सफर को दर्शाती है। टैटू बनवाने के दौरान द रॉ ने इसके दर्द से बचने के लिए संगीत गाया भी और सुना भी था। द रॉक के टैटू उनके पिता और माता के पूर्वजों का विश्वास हैं। उनकी ब्लैक संस्कृति, उनकी सामोन संस्कृति, सभी धर्मों में यह विश्वास है कि उनके पूर्वजों की भावना उनके परिवार की रक्षा कर रही है। उनके यह टैटू एक महान संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनपर काबू पा रहे है। उनके शरीर पर टैटू तीन चीजों को दर्शातें है उनकी फैमिली, फैमली की सुरक्षा और उनके एक रियल वॉरियर्स के रुप में। आइए जानने की कोशिश करते है द रॉक के इन टैटू का मतलब क्या है और इनके पीछे क्या कहानी है। A. द रॉक ने एक नारियल की पत्ती का टैटू बनवाया है जिसका मतलब है सामोन वॉरियर्स का हेड dwyne-johnson-the-rock-tattoo-coconutleaves-1402291492 (1) B. उनकी गर्दन के पास के एक द सन का टैटू बना है, जिसका मतलब सामोन संस्कृति आगे बढ़ने एक अच्छा साइन है। C. इस टैटू में तीन लोगों को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें वास्तव में वह अपनी पत्नी डैनी और बेटी सिमोन के बाहें फैलाकर साथ है, यह टैटू उनके चेस्ट तक है। D. इस टैटू को भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जहां पर भविष्य को सबसे ज्यादा चमकता हुआ दिखाया गया है। उनके आर्म के नीचे लिखा है,"“It changes in the place where it is found to be gone" . E. दो आंखों का बना टैटू, जिसे ओ माटा ई लुवा कहा गया है, यह उनके परिवार को देखने के लिए और उनकी सुरक्षा करने के लिए है। F.यहां पर एक और टैटू है जिसे ग्रेट आई कहा है गया है। ऐसा विश्वास है कि यह आंख उनके दुश्मन को उनपर स ध्यान भटका देती है। इस निशान का मतलब है कि अपने दुश्मन के हावी होने से पहले मोर्चा संभालना है। G. ब्रोकन फेस टैटू जो शार्क टीथ के द्वारा बना है, यह उनको एक वॉरियर्स के रुप में विश्वास दिलाता है और साथ ही यह उनके संघर्षो का एक निशान है। H. स्टोन्स का टैटू उनकी जीवन की उपलब्धियों के लिए है जो उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा कर हासिल की है। द रॉक का कहना है कि यह स्टोन उनके जीवन का आधार है और उनकी लगन का एक निशान है। यह उनकी सुपरनेचुरल पॉवर को भी बनाए रखता है। J. टॉर टॉयज शेेल का टैटू इविल स्प्रीट को चकमा देता है। यह एक तरह से वॉरियर्स का एक शील्ड की तरह यूज करने जैसा है। तो यह थी द रॉक के टैटू की पीछे की कहानी, उम्मीद है यह आपको जरुर पंसद आई होगी।

youtube-cover