WWE इस हफ्ते रोमन रेंस को जॉन सीना के ऊपर रखना चाहती थी

आज हुई मंडे नाइट रॉ में जॉन सीना और जेसन जॉर्डन के बीच हुए मैच के बाद रोमन रेंस बाहर आए और उन्होंने पिछले हफ्ते की तरह प्रोमो वॉर को आगे बढ़ाया। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने इस मामले में अपनी अलग राय रखी। उनके मुताबिक इस प्रोमो वॉर को रोमन रेंस को ऊपर रखने के लिए डिजाइन किया गया था, क्योंकि पिछले हफ्ते सीना को ही ऊपर हैंड था।

youtube-cover

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच नो मर्सी पीपीवी में ड्रीम मैच होने वाला है और उस बड़ी फाइट से पहले इन दोनों के बीच लगातार दूसरे हफ्ते प्रोमो वॉर देखने को मिला। जहां पिछले हफ्ते सीना काफी आगे नजर आए, तो इस हफ्ते WWE ने रेंस को ऊपर दिखाने की कोशिश की। डेव मेल्टजर ने सीना और रेंस के बीच हुए वर्बल बैटल के बारे में कहा, "यह सब स्क्रिप्ट के हिसाब से चला और सीना ने भी स्क्रिप्ट को अच्छे से फ़ॉलो किया। पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ, यह बात सब जानते हैं कि उससे सीना को ऊपर हैंड मिला था। इसी वजह से रेंस को सीना के ऊपर रखने के लिए इस हफ्ते की स्क्रिप्ट को डिजाइन किया गया। " मेल्टजर ने यह भी कहा कि रोमन रेंस इस हफ्ते काफी बेहतर थे. हालांकि उन्होंने मजाक भी बनाया और यह बोला कि रेंस ऐसे इकलौते सुपरस्टार है, जो इस टाइप के रिएक्शन मिलने के बाद भी हील नहीं बने। जितना हम इस बड़ी फाइट के करीब आ रहे हैं, इन दोनों के प्रोमो और भी ज्यादा गंभीर और पर्सनल हो रहे हैं. रैसलिंग फैंस इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकते। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते का प्रोमो कहीं भी नहीं था, लेकिन इन दोनों ने एक बार फिर काम शानदार किया. इस फिउड से जॉन सीना ने रोमन रेंस का दूसरा पार्ट जरुर दिखा दिया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। बहुत कम लोगों ने उम्मीद की थी कि रेंस प्रोमो में सीना को जवाब दे पाएंगे।