WWE में सबसे डोमिनेटिंग टीम की बात होगी, तो निश्चित ही उसमें शील्ड और एवोलुशन का नाम जरूर लिया जाएगा। यह दोनों ही टीमें बिल्कुल ही अलग एरा की है, लेकिन फिर भी हमेशा ही यह बात की जाती थी कि क्या होगा जब यह दोनों टीम्स आमने सामने होंगी। शील्ड ने जब WWE में डैब्यू किया, तो वो हाउंड ऑफ जस्टिस कहलाते थे, लेकिन जल्द ही वो अथॉरिटी के हाथ की कठपुतली बन गई। हालांकि रैसलमेनिया 33 के बाद शील्ड उस दौर से बाहर आई और केन और रैंडी ऑर्टन से मतभेद के कारण उनकी लड़ाई ट्रिपल एच से भी हो गई। उस समय के दौरान बतिस्ता भी WWE के साथ करार में थे और ट्रिपल एच की अगुवाई में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के साथ टीम बनाकर एवोलुशन एक बार फिर साथ में देखने को मिली। यह दोनों टीमें एक्सट्रीम रूल्स में आमने आमने आए। यह पहला मौका था, जब यह दोनों टीम आमने सामने आई थी। इन दोनों टीमों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। जहां एक तरफ इस मैच एवोलुशन का अनुभव देखने को मिला रहा था, तो शील्ड का जोश भी अपने विरोधी के ऊपर पूरा दबाव बनाने में लगे हुए थे। मैच में एक मोड ऐसा भी आया जब रिंग में सिर्फ बतिस्ता और रोमन रेंस ही रह गए और बाकी चारों सुपरस्टार्स दर्शकों के बीच मैच लड़ रहे थे, जहां पहले ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को साइड किया, उसके बाद ऑर्टन और हंटर ने मिलकर एम्ब्रोज़ को मारना शुरू कर दिया। हालांकि तभी रॉलिंस ने दर्शकों के बीच से ऑर्टन और हंटर के जंप लगाई। इस बीच रिंग के अंदर बतिस्ता, रेंस को बतिस्ता बॉम्ब देने की तैयारी में थे, लेकिन रेंस ने पलटवार करते हुए पहले बतिस्ता को सुपरमैन पंच दिया, उसके बाद रेंस ने बतिस्ता को स्पीयर देकर उन्हें पिन कर मैच अपने नाम किया। उसके बाद उन्होंने अपने साथी रॉलिंस और एम्ब्रोज़ के साथ जाकर इस जीत का जशन मनाया।