Wrestling Observer के मुताबिक द शील्ड के रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस समरस्लैम में एक साथ नहीं आए वाले हैं। Wrestling Observer के डेव मेल्टजर ने इस बात की पुष्टि की है।
द शील्ड एक प्रोफेशनल टैग टीम थी, जिन्होंने WWE में 2012 से लेकर 2014 तक राज किया और उस टीम में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज शामिल हैं। उन्होंने 2012 में हुए सर्वाइवर सीरीज में दमदार डेब्यू किया था। इनका सबसे दमदार मैच उनका डेब्यू मैच जोकि उन्होंने TLC में रायबैक और टीम हैल नो को हराया था। शील्ड के फैंस काफी समय से उनके साथ आने की माँग कर रहे हैं। डेव मेल्टजर ने कहा कि ब्रुकलिन में होने वाले मैच में एम्ब्रोज और रॉलिंस साथ आ सकते हैं और उनका मैच कर्टिस एक्सल और बो डैलस के साथ हो सकता है। इसके अलावा मिज़ के जुड़ने से इनके बीच हैंडीकैप मैच देखने को मिल सकता है। इन सबके बीच अगले हफ्ते रॉ में हैंडीकैप मैच देखने को मिलने वाला है, जिसका एलान इस हफ्ते रॉ में हुआ। फैंस को काफी निराशा हाथ लगेगी अगर उन्हें अभी भी शील्ड रीयूनियन देखने को ना मिले। हालांकि रोमन रेंस अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आगे बढ़ रहे हैं और हमने पहले भी इस बात की जानकारी दी थी कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में अपने टाइटल को रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। शील्ड 2014 में अलग हो गई थी, जब रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा दे दिया था। उसके बाद से ही कई बार WWE ने शील्ड के रीयूनियन की झलक दिखाई। लेकिन अबतक उन्होंने ऐसा नहीं किया है और जब भी ऐसा होगा तो फैंस को काफी खुशी होगी। अब फैंस रॉलिंस और एम्ब्रोज को साथ देखने में दिलचस्पी आएगी।