RingsideNews.com की रिपोर्ट के अनुसार डीन एंब्रोज के चोट के बाद वापसी करने के बाद फैंस शील्ड को एक साथ नहीं देख पाएंगे। इसके पीछे की वजह है कि एंब्रोज के वापस आने तक रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके होंगे और शील्ड को एक साथ लाने का मतलब ही रेंस को चैंपियन बनाने से पहले फैंस का समर्थन दिलाना था। सैथ रॉलिंस द्वारा शील्ड को तोड़ने के बाद पिछले साल अगस्त में डीन एंब्रोज और रॉलिंस ने एक साथ टीम बनाई। वो इसके बाद समरस्लैम पीपीवी में सिजेरो और शेमस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियन बने और अक्टूबर में यहां तक कि शील्ड का रीयूनियन भी देखने को मिला। हालांकि एक साथ आने के बाद पहला मैच लड़ने से पहले ही रोमन रेंस बीमार हो गए और वो टीएलसी में केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिजेरो, शेमस और द मिज के खिलाफ हुए 3 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। कर्ट एंगल ने बाद में रोमन रेंस की जगह शील्ड में ली। हालांकि शील्ड ने एक साथ आकर सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में स्मैकडाउन लाइव की टीम न्यू डे को हराया। चीजें जब सही दिशा में जा रही थी, तो रोमन रेंस आईसी चैंपियन बन गए। हालांकि तभी डीन एंब्रोज चोटिल हो गए और वो लगभग 9 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए। WWE ने क्रिसमस के दिन हुई रॉ में इस बात का एलान कया कि एंब्रोज अब एक्शन में नजर नहीं आएंगे। इसके बाद सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने द बार को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। एंब्रोज की चोट को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो इस साल के रैसलमेनिया को मिस करने वाले हैं। अफवाहों के हिसाब से रैसलमेनिया में उनका मैच सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता था, लेकिन अब सारे प्लान में बदलाव करने पड़ेंगे। रैसलमेनिया 34 में रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत सकते हैं, इसके बाद उन्हें शील्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसी वजह से शील्ड का अब साथ दिखना मुश्किल ही नजर आ रहा है।