आज हुए रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और शेमस, सिजेरो के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच काफी लंबा और काफी शानदार था। लेकिन इस मैच के बीच में स्मैकडाउन की टैग टीम न्यू डे आ गई। न्यू डे के आने की कीमत सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को चुकानी पड़ी। ये दोनों टैग टीम चैंपियनशिप हार गए। अब इसका साफ-साफ मतलब है कि आगे फ्यूचर के लिए इन दोनों टीमों के लिए कुछ बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा हैं। बैकस्टेज में आज सिजेरो और शेमस ने जाकर कर्ट एंगल पर शील्ड को सपोर्ट करने के आरोप लगाए। जिसके बाद कर्ट एंगल ने इन्हें एक मौका देते हुए मैच का एलान कर दिया। मैच से पहले द शील्ड के दोनों सदस्यों को भरोसा था कि वो इस बार भी शेमस और सिजेरो को हरा देंगे। ये मैच मेन इवेंट में हुआ। लेकिन जो सभी ने सोचा था वैसा कुछ हुआ नहीं। डीन और सैथ ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना के रखी थी। कई बार शेमस और सिजेरो बाल-बाल हारने से बचे। लेकिन न्यू डे ने इस मेन इवेंट में खलल डाल दिया। न्यू डे ने फैंस के बीच से एंट्री मारी और इसके बाद उन्होंने काफी सारी बातें कहीं। पिछले हफ्ते रॉ लॉकर रूम में अटैक के बारे में भी उन्होंने बोला। इस दौरान बैकस्टेज से कर्ट एंंगल भी पूरी टीम को लेकर रिंग में आ गए। पहले फैंस ने सोचा की स्मैकडाउन की पूरी टीम यहां पर है लेकिन बाद में पता चला की सिर्फ जेवियर वुड्स, कोफी और बिग ई ही एरीना में मौजूद थे। हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चला है कि न्यू की टीम अकेले वहां क्यों मौजूद थी। एलिमिनेशन मैच के लिए भी रॉ की टीम तैयार हो चुकी है। और इनमें से उस टीम में कोई भी शामिल नहीं है। अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि अगले हफ्ते रोमन रेंस वापसी करेंगे और उसके बाद शील्ड का मैच न्यू डे के साथ सर्वाइवर सीरीज के लिए तय होगा। रिपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो रोमन रेंस का अगले एपिसोड में आना तय हैं। लेकिन कई अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि वो अभी वापस नहीं आएंगे। इस मैच की खासियत ये रहेगी कि अगर रोमन रेंस वापस नहीं भी आते है तो ये मैच चार सुपरस्टार के बीच हो सकता हैंं। रोमन रेंस वापस नहीं आते है तो फिर इन तीनों को एक साथ देखने के लिए काफी लंबे टाइम का इंतजार करना पड़ेगा।