WWE में शील्ड एक ऐसा नाम है जिसको कभी भूला नहीं जा सकता। शील्ड की जब एंट्री क्राउड के बीच में से होती थी तो फैंस का जोश सातवें आसनाम पर होता था। शील्ड के तीनों पूर्व सदस्य आज के समय में कंपनी के बड़े सुपरस्टार है और तीनों ही शील्ड के अलग होने के बाद अपनी किस्मत बदल चुके हैं। क्या आप जानते है कि ये जबरदस्त टीम का अंत कब हुआ था? 2 जून साल 2014 को ट्रिपल द्वारा इस टीम को तोड़ा गया था। रिंग में शील्ड खड़ी थी और ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग में बाहर थे। जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने चेयर से रोमन रेंस और डीन एंब्रोज पर अटैक कर दिया और शील्ड को तोड़ दिया। सैथ रॉलिंस ने इस के बाद ट्रिपल एच की एवोल्यूशन और अथोरिटी में हिस्सा लिया। इस दौरान सैथ रॉलिंस चैंपियन भी बने। वहीं रोमन रेंस को भी शील्ड से अलग होने के बाद अच्छा पुश दिया गया वो भी तीन बार चैंपियन बन गए साथ ही डीन एंब्रोज ने भी टाइटल का स्वाद चखा। यानी शील्ड के टूटने से तीनों सुपरस्टार और WWE को काफी फायदा हुआ। शील्ड ने अपने शुरुआती दौर में काफी सफलता हासिल की और कुछ समय के लिए मानों उनके पास जाना भी किसी के बस में नहीं था। साल 2012 में हुए सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू के बाद से ही शील्ड ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और यह एक ऐसी टीम बन गई थी, जिसे सब खौफ खाने लगे थे। यहां तक कि शील्ड ने रैसलमेनिया में अपने पहले मैच में भी जीत दर्ज की और शेमस, रायबैक और बिग शो की टीम को हराया। हालांकि अभी तक वो चैम्पियन नहीं बने थे। हालांकि उनकी यह इच्छा पूरी हुई एक्सट्रीम रूल्स में पीपीवी में, जहां रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस टैग टीम चैम्पियन बने, तो डीन एम्ब्रोज़ यूएस चैम्पियन बने। खैर, शील्ड को टूटे अब तीन साल हो गए है और तीनों सुपरस्टार्स ने अपना-अपना रास्ता तय कर लिया है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज तीनों ही अभी रॉ का हिस्सा है जिससे फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर से शील्ड का वहीं भयानक रूप देखने को मिलेगा। इस वीडियो में आप दख सकते है कि कैस शील्ड टूट गई थी।