ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगे लेने की सजा क्या होती है, इस बात का अंदाजा WWE में बहुत सारे रैसलरों को जरूर होगा। लगातार 2 हफ्तों से रॉ में द शील्ड स्ट्रोमैन के कहर का सामना कर रही है। द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रॉ में द शील्ड की पिटाई के बाद हुंकार भरते हुए उन्हें कड़े लहज़े में चेतावनी दी। मिस्टर मनी इन द बैंक स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर शील्ड को चेतावनी देते हुए लिखा, "अभी द शील्ड के साथ और भी बुरा होना बाकी है क्योंकि उन्होंने एक सोते हुए दानव को जगा दिया है। मंडे नाइट रॉ अब मेरा यार्ड है। अपनी टीम के साथ मिलकर शील्ड को तबाह कर दूंगा।"
दरअसल स्ट्रोमैन ने द शील्ड से पंगा या फिर कहें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस से पंगा समरस्लैम के बाद वाली रॉ में लिया था। रोमन ने उस रॉ में फिन बैलर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच में जीत दर्ज की। एक कड़ा मैच लड़ने के बाद रोमन रेंस काफी थके हुए थे। मौके का फायदा उठाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां आ गए और MITB कैश इन कर दिया। कैश इन किए जाने के बाद मैच की बैल बजने से पहले ही डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने आकर रोमन रेंस को बचाया। तीनों ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन की पिटाई की और उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद के लगातार 2 हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डॉल्फ जिगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर शील्ड की पिटाई की है। अब हैल इन ए सैल से पहले द शील्ड की कोशिश अपने साथ हुई ज्यादती का बदला लेने पर होगी।