वीडियो: जब शील्ड का सामना हुआ ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के साथ

साल 2012 से लेकर 2014 तक शील्ड ने पहले हील के रूप में और उसके बाद फेस के तौर पर काफी सफलता हासिल की। इस बीच शील्ड ने टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। हालांकि शील्ड के लिए सबसे बड़ा चैलेंज था, जब वो रैसलमेनिया के बाद एवोलुशन के साथ फिउड में आए। एवोलुशन एक ऐसी टीम थी, जिसके बारे में किसी को भी कुछ बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन पेबैक में शील्ड से भिड़ने से पहले ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन(एवोलुशन) एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में शील्ड से हार कर आए थे और पेबैक से पहले भी सारी लय शील्ड के पास थी। 2014 में हुए पेबैक पीपीवी में शील्ड और एवोलुशन के बीच हुआ नो होल्ड्स बार्ड एलिमिनेशन मैच। जैसे की उम्मीद थी इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और दोनों टीमों ने अपनी पूरी जान लगा दी। हालांकि जल्द ही एक्शन को रिंग से बाहर रैंप तक ले जाया गया, जहां सारा दबाव बनाया एवोलुशन ने और शील्ड के तीनों सदस्य लाचार नज़र आ रहे थे। इस बीच शील्ड को मैच में वापसी दिलाई रॉलिंस, जिन्होंने स्क्रीन के ऊपर से एवोलुशन के ऊपर जंप लगाई। इसके बाद धीरे-2 एक्शन रिंग के अंदर पहुंचा, जहां रोमन रेंस ने बतिस्ता को स्पीयर देकर उन्हें एलिमिनेट किया और स्कोर को 3-2 किया। इसके तुरंत बाद डीन एम्ब्रोज़ ने ऑर्टन को चेयर के ऊपर डर्टी डीड्स देकर उन्हें भी मैच से एलिमिनेट कर दिया, अब रिंग में बचे थे सिर्फ ट्रिपल एच और शील्ड के तीनों सदस्य। अंत में बचे हंटर ने फाइटबैक ने वापसी की कोशिश की, लेकिन रेंस के स्पीयर के आगे वो टिक ना पाए और शील्ड ने एवोलुशन को बुरी तरह से रौंद दिया। आपको बता दें कि शील्ड और एवोलुशन का साथ में यह आखिरी मैच था। एक तरफ जहां बतिस्ता इस मैच के बाद WWE से चले गए और उसके बाद से WWE में नज़र नहीं आए, तो दूसरी तरफ पेबैक के बाद वाली रॉ में रॉलिंस ने शील्ड के अपने साथी को धोखा देकर ट्रिपल एच का हाथ मिलाया। उसके बाद से शील्ड एक दो बार साथ में दिखी है, लेकिन शायद इन तीनों के साथ में आने में थोड़ा समय है।

youtube-cover