रोमन रेंस , डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस जब एक साथ होते है तो उन्हें शील्ड कहा जाता है। लगभग तीन साल पहले शील्ड टूट गई थी जिसके बाद तीनों मेंबर को अलग-अलग पुश मिलता रहा। लेकिन अब शील्ड एक बार फिर से वापसी आ गई है। इसकी झलक रॉ के एपिसोड में देखने को मिली। जब शील्ड ने पहले शेमस-सिजेरो और मिज पर अटैक किया उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन पर ट्रिपल पावरबॉम्ब मार दिया। अब शील्ड का मैच रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी TLC में हैंडीकैप मैच होगा जिसमें उनका सामना द मिज, शेमस-सिजेरो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाला है। शील्ड ने जब से WWE में कदम रखा है तभी से सभी सुपरस्टार्स पर अपना दबदबा बनाया है। एक बार शील्ड ने द रॉक जैसे बड़े सुपरस्टार को मारा था तो दिग्गज अंडरटेकर भी इनका शिकार बने थे। शील्ड के मेंबर ने जब पहली बार मेन रोस्टर से एंट्री की थी तब भी सभी को चौंका दिया था। WWE में शील्ड ने कम वक्त में काफी नाम कमाया था। जबकि शील्ड के तीनों मेंबर ने एक ही रात चैंपियनशिप भी जीती थी। डीन एम्ब्रोज ने यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया, तो सैथ और रेंस ने डेनियल और केन को हराया कर टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं शील्ड को वो 10 यागदार पल जिसें कोई नहीं भूलना चाहेगा।