TLC 2012: द शील्ड बनाम टीम हैल नो और रायबैक
साल 2012 में सर्वाइवर सीरीज में सीएम पंक, रायबैक और सीना को हराकर WWE चैंपियन बने। इस मैच में ही द शील्ड का WWE डैब्यू हुआ था। रायबैक को टीएलसी पीपीवी पर एक सिक्स मैन टैग टीम मैच में शामिल होने का मौका मिला।
इस मैच में द शील्ड का मुकाबला टीम हैल नो और रायबैक से था। सिक्स मैन टैग के रुप में यह एक शानदार मैच था। इस मैच ने क्राउड को एक नया अनुभव कराया, लेकिन सबसे अहम बात यह थी की द शील्ड ने एकजुट होकर इस मैच में शामिल हुई थी और आखिर में इस मैच में जीत भी हासिल की।
Edited by Staff Editor