बैटलग्राउंड 2013 : द शील्ड बनाम कोडी रोड्स, गोल्डस्ट और डस्टी रोड्स
Ad
साल 2013 में बैटलग्राउंड पीपीवी पर द शील्ड का मुकाबला रो़ड्स फैमिली से था। यह मैच द शील्ड के लिए तो नहीं पर रोड्स के लिए काफी अहम था। इस मैच में अगर रोड्स फैमली जीतती तो कोडी WWE में आगे जाते, लेकिन अगर हारते तो गोल्डस्ट और डस्टी रो़ड्स के साथ पूरी फैमिली कंपनी से बैन हो जाती। आखिर में यह मैच रोड्स फैमली ने जीता, इसके कुछ साल बाद ही डस्टी रोड्स का निधन हो गया, उनके लिए यह वाकई एक भावुक पल था। इसेक अलावा द शील्ड ने इस मैच में अपना रोल बाखूबी निभाया।
Edited by Staff Editor