एलिमिनेशन चैंबर 2014: द शील्ड बनाम द वायट फैमिली
Ad
एलिमिनेशल चैंबर पीपीवी 2014 में द शील्ड और वायट फैमिली के बीच हुआ मैच WWE के इतिहास के सबसे शानदार मैचों में से एक था। सिक्स मैन टैग टीम के लिए हुए इस मैच में वायट फैमली ने जीत हासिल की। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और ल्यूक हार्पर की तरफ से कई शानदार हाई-फ्लाईंग मूव्स देखने को मिले, जिसके बाद यह मैच एक अलग लेवर पर चला गया, हालांकि इस मैच में ब्रे वायट की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी।
Edited by Staff Editor