एक्सट्रीम रुल्स 2014: द शील्ड बनाम एवोलूशन
Ad
एकस्ट्रीम रुल्स 2014 पर द शील्ड का अभी तक का सबसे शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में द शील्ड के सामने द एवोलूशन थे, जिसमें ट्रिपल एच, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन शामिल थे। इस मैच में ऐसा लग रहा था कि यह मैच ट्रिपल एच या फिर रैंडी ऑर्टन का है। इस मैच में द शील्ड ने द एवोलूशन को हराकर जीत हासिल की। हमारे ख्याल फैंस को ऐसे ही मैच की जरुरत थी। लेखक: जैक जोंस, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor