पूर्व आईसी, यूएस और टैग टीम चैम्पियन जैक रायडर जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं। द अल्टिमेट ब्रोसकी के अनुसार उनकी हाल में घुटने की सर्जरी हुई थी और अब उन्होंने रिंग में वापसी के लिए ऑरलैंडो में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जैक रायडर जिसका असली नाम मैथ्यू कैरडोना है, वो इस समय से दूर है। उन्हें 13 दिसंबर 2016 को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में टैग टीम बैटल रॉयल के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उसके बाद इस बात का अनुमान लगाया जाने लगा कि उन्हें वापसी में 4 से 9 महीनों तक का समय लगेगा। इस साल 18 मार्च को रायडर ने अपनी यूट्यूब सीरीज जिसका नाम ट्रू कमबैक स्टोरी था उसे लॉन्च किया। उसमें उनका पिछले साल लगी चोट से लेकर रिंग में वापसी तक का है। 31 वर्षीय WWE सुपरस्टार ने एक ऑफिशियल सोशल अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने WWE में अपनी वापसी को लेकर कडा संदेश दिया। Sweaty knee pads = a good day #ReturnOfTheZack pic.twitter.com/Yir2wz2UaC — Zack Ryder (@ZackRyder) May 3, 2017 जैक रायडर ने ऑरलैडो में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और जैसे ही WWE डॉक्टर उन्हें कंपटीशन के लिए इजाज़त देगी, वो जल्द ही स्मैकडाउन लाइव में नज़र आएंगे। जैक रायडर एक सच्चे योद्धा है और जिन्होंने उनकी स्टोरी को फॉलो नहीं किया है, उनको यह जानना चाहिए को वो कैंसर से लड़कर आए हैं। जैक ने ना सिर्फ उस बीमारी से खुद को उबारा, बल्कि वो एक WWE सुपरस्टार भी बने।