बिग ई
यूनिवर्सिटी ऑफ़ आयोवा के कॉलेज के लिए फुटबॉल खेलते हुए, जल्द ही बिग ई को उनकी अपार ताकत के बारे में पता चल गया था। कोच, फैमिली मेंबर और दोस्त उनकी ताकत के लिए उनकी तारीफ करते थे लेकिन सही रूप में इसका पता उन्हें फुटबॉल के मैदान पर ही चला जब उन्होंने 300 पाउंड के आक्रामक हो चुके लाइनमैन को पटखनी दे दी थी जबकि वे खुद तुलना में काफी हलके थे।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ आयोवा के बाद बिग ई ने अपना पूरा ध्यान पावर लिफ्टिंग पर लगा दिया। 2010 में US ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने पहली बार USA पॉवरलिफ्टिंग में कामयाबी पायी। वास्तव में उस इवेंट में उन्होंने सभी 4 पॉवरलिफ्टिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। टॉप ओवरऑल हैवीवैटलिफ़्टर बनने की दौड़ में वो नेशनल डेडलिफ्ट रिकॉर्ड को भी तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए थे।
उनके आश्चर्यजनक आंकड़ों में 611 पाउंड्स स्क्वाट, 490 पाउंड्स बेंच प्रेस, 490 पाउंड्स बैक स्क्वाट के साथ 749 पाउंड्स डेडलिफ्ट शामिल है। सभी को मिलाकर उनका कुल रिकॉर्ड 1850 पाउंड्स का बनता है। जब से बिग ई WWE सुपरस्टार बने हैं, उनका अधिकतम 575 पाउंड्स बेंच प्रेस, 799 पाउंड्स डेडलिफ्ट और साथ ही साथ बिना रस्सियों या पट्टियों के 711 पाउंड्स स्क्वाट का निजी रिकॉर्ड है।
Edited by Staff Editor