मार्क हेनरी
यह कोई दिखावा नही है बल्कि मार्क हेनरी वास्तव में बेहद स्ट्रांग हैं। हेनरी प्रोफेशनल पॉवरलिफ्टर, ओलंपिक वेट लिफ्टर और स्ट्रॉन्गमैन थे। 1992 और 1996 में मार्क दो बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। 1995 के पैन अमेरिकन गेम्स में भी वो मेडल्स जीत चुके हैं।
इन सब के साथ मार्क हेनरी ने 1995 की WDFPF पॉवरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी जीत चुके हैं। मार्क ने अपने लिफ्टिंग कैरियर के दौरान कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड बनाये जिनमें से कुछ तो अब तक कायम हैं।
वो अब भी स्क्वाट, डेडलिफ्ट और टोटल के वर्ल्ड रिकॉर्ड रखते हैं। ड्रग टेस्ट एथेलिटों द्वारा कभी भी परफॉर्म किये गए सबसे बड़े पॉवरलिफ्टिंग टोटल का श्रेय भी मार्क हेनरी को ही है। इन सब के साथ किसी अमेरिकन द्वारा रॉ डेडलिफ्ट का सबसे अच्छा प्रदर्शन भी मार्क हेनरी के नाम ही है।
इस साल मार्क 46 साल के हो जायेंगे। वक़्त बढ़ने के साथ ही वे अब उतने युवा, फुर्तीले और मजबूत टैलंट नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद आपको कोई दूसरा ऐसा सुपरस्टार मुश्किल से ही मिलेगा जो जिम में उनके साथ खड़े रहने की हिम्मत दिखा सके।
मार्क का WWE के साथ एक लंबा कैरियर रहा है और हालांकि इसके दौरान उनके पास टाइटलों की बहुत लंबी चौड़ी लिस्ट नहीं जुडी लेकिन वो अब भी लॉकर रूम के सबसे प्रतिष्ठित और सम्माननीय लोगों में से एक हैं और हमेशा अपने अनुभव को यंग टैलंट के साथ बांटते हैं।
बहरहाल वो अब किसी लिफ्टिंग रिकॉर्ड को नहीं तोड़ते हैं लेकिन वो अब भी WWE के सबसे मजबूत और शक्तिशाली इंसान हैं। उनमे अब भी 605 पाउंड अधिकतम बेंच प्रेस, 1006 पाउंड स्क्वाट और 925 पाउंड डेडलिफ्ट की क्षमता है। यह किसी उम्रदराज इंसान के लिए कमाल का है, है न !
लेखक - जे कारपेंटर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor