मनी इन द बैंक पे पर व्यू, इस साल के सबसे अच्छे पे पर व्यू में से रहा। इसके पीछे का कारण इस इवेंट में हुए तीन बड़े मैच, जिसमे से दो मुकाबलों को तो पहले ही रैसलमेनिया के लेवल के मैच का दर्जा मिल चुका था। इसके अलावा एक मैच जो इस पे पर व्यू की जान कहा जाता है। यह तीनों ही मुकाबलों ने निराश नहीं किया। हालांकि यह मैच उस तरह नहीं गए जैसे की उम्मीद थी, पर इनमे मनोरंजन की कोई कमी नहीं थी। एमआईटीबी इस साल का सबसे अच्छा पे पर व्यू बनकर उभरा और जिस तरह की स्टोरीलाइन चल रही हैं, उससे तो यहीं लग रहा हैं कि एमआईटीबी ही इस साल बेस्ट पे पर व्यू रहेगा। यह इवेंट शुरू होने से पहले एक ड्रीम मैच तय था और इवेंट खत्म होते-होते एक ड्रीम मैच होता और दिख रहा हैं। शील्ड के मेम्बर्स एक बार फिर आमने-सामने आए और एक दूसरे का खेल भी बिगाड़ा। मनी इन द बैंक 2016 से 5 अच्छी चीजें: # डीन एम्ब्रोज का कैश इन जब डीन एम्ब्रोज़ धीरे-धीरे लैडर पर चढ़े और उसके बाद जिस तरह उन्होने ओवंस को धक्का दिया, उसके बाद तो उनको रोकने वाला तो कोई था ही नहीं। जब से शील्ड टूटा हैं, तब से ऐसा पहली बार लगा हैं कि उनका करियर सही ट्रैक पर आ गया हैं। इन दो सालों में रोमन रेंस 3 बार WWE चैम्पियन बने। सैथ रोलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट रैसलमेनिया में कैश इन करकर और चैंपियनशिप जीतकर, अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। हालांकि एम्ब्रोज़ इस बीच मिडकार्ड में ही नज़र आए, वो इस बीच पोपुलर तो रहे, लेकिन वो कभी भी बड़े मौकों को भुना नहीं पाए। उन्होने इस बार किसी को निराश नहीं किया और पहले उन्होने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता और उसी रात अपना कांट्रैक्ट कैश इन भी कर लिया। रोमन रेंस के खिलाफ नहीं, बल्कि सैथ रोलिन्स के खिलाफ। पिछले हफ्ते की रॉ की तरह इस बार भी डीन एम्ब्रोज़ ही लास्ट मैन स्टेंडिंग रहे। सबने एम्ब्रोज़ को इस तरह नहीं देखा, जैसा उन्हें समरस्लैम में देखा गया था। जब वो रोलिन्स से भिड़ने के बाद रोते हुए नज़र आए थे। हालांकि इस बार वो कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आए और उन्होने सबको दिखाया कि अब वो अपनी पागलपंथी से खुद को नुकसान नहीं होने देंगे। # रेंस एक बार फिर नाकाम रूमर्स ने तो यही बताया था कि रेंस अपना टाइटल रोलिन्स के खिलाफ डिफ़ेंड करने जा रहे हैं, क्योंकि वो कंपनी के नए फेस जो हैं। रोलिन्स इस मैच में इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे और उनके पास बिलकुल भी मैच प्रैक्टिस नहीं थी। रेंस ने कभी भी रोलिन्स को नहीं हराया था और रोलिन्स ने कभी भी चैंपियनशिप को गवांया नहीं था, इसीलिए भी यह मैच काफी खास था। यह मैच शुरुआत में काफी धीमा गुज़रा और रोलिन्स भी काफी स्लो नज़र आए, लेकिन जैसे जैसे एक्शन आगे बड़ा, रोलिन्स ने भी अपनी रफ्तार पकड ली, खासकर उनका पेडिग्री जो उन्होने एक दम से रेंस को दे दिया था। जब रेंस रोलिन्स को स्पियर दे रहे थे, तभी रोलिन्स ने रेंस को पेडिग्री दे दिया। रेंस ने हार नहीं मानी और उसके बाद रोलिन्स ने उन्हें एक और पेडिग्री दी। इस बार वो कामयाब भी रहे और रोलिन्स ने रेंस को पिन करकर वो 2 टाइम चैम्पियन बने। हालांकि रात अभी खत्म नहीं हुई थी। यह एक ऐसी स्टोरीलाइन हैं, जिससे कंपनी को काफी फायदा होगा। एम्ब्रोज़ ने रोलिन्स के साथ वहीं किया, जो रोलिन्स ने इनके साथ किया था एक साल पहले। जब से शील्ड अलग हुई हैं, तब से ही तीनों मेम्बर्स एक दूसरे में बीच में टांग अड़ाते नज़र आए हैं और जैसे की अब एम्ब्रोज़ ने अपना कांट्रैक्ट कैश इन कर लिया और वो अब चैम्पियन बन गए हैं, तो इस दुश्मनी को देखने में अब और मज़ा आएगा। # सबसे बड़ा मौका सेमी जेन इस मुक़ाबले में एकलौते ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्होने काफी बार हवाई चालों का इस्तेमाल किया। हालांकि यह मुक़ाबला काफी हद तक अपने लिए बनकर ही सीमित रह गया। ज़ेन और ओवंस दूसरी बार मेन रोस्टर में लैडर मैच में लड़ते नज़र आए, लेकिन मनी इन द बैंक में उनका यह पहला लैडर मुक़ाबला था। एम्ब्रोज़ अपने आप को नया मुकाम देने के लिए इस मैच में लड़ते नज़र आए। जेरिको इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश कर रहे थे और कई बार तो वो इसके काफी करीब भी आ गए। इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब 6 के 6 सुपरस्टार्स एक साथ लैडर के ऊपर खड़े नज़र आए। ओवंस ने एम्ब्रोज़ को लैडर के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश दिया। सेमी ज़ेन ने उसके बाद ओवंस को लैडर के ऊपर ब्लू थंडर बॉम्ब दिया। ओवंस ने उसके बाद बदला लेते हुए ज़ेन को लैडर के ऊपर ही पावरबॉम्ब दे डाला। यह कोई यादगार मैच नहीं था, पर इस मैच ने सबको काफी कुछ दिया। # महामुक़ाबला यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी। यह मुक़ाबला सीधे-सीधे सीना की ताकत और स्टाइल्स की फुर्ती के बीच था। इन मैच के दौरान क्राउड़ भी अपने कदमों पर था। वहाँ दोनों ही स्टाइल्स और सीना को बराबर समर्थन मिला। यह मैच काफी बड़ा था और सीना ने इसे काफी हाइप भी किया था। इस मैच के दौरान जब भी आपको ऐसा लगता स्टाइल्स ने गलती कर दी, वो उसी वक्त पलटवार करते नज़र आते, जिससे देखकर सबा हैरान रह गए। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी। अंत में स्टाइल्स की जीत इतना महत्व नहीं रखती, क्योंकि इस मैच में उन्होने क्लब की मदद से जीता था। # नई दुश्मनी इस समय मेन रोस्टर में 4 डीवाज़ शामिल हैं। लगभग यह बात भी तय हैं कि शार्लेट का सामना आने वाले समय में साशा बैंक्स से होगा और वो भी चैंपियनशिप के लिए। इस समय विमेन डिवीजन में इतनी गरमा गर्मी हैं कि एक साथ यहाँ पर दो दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। नताल्या एक दम विलेन के किरदार में नज़र आने लगी, खासकर जिस तरह उन्होने बेकी लिंच पर हमला किया, जो कंपनी की फेस नज़र आ रही हैं। यह कोई अच्छा फैसला नज़र नहीं आ रहा और ऐसा लग रहा कि उन्हें लंबे समय तक विलेन बनकर रहना पड़ेगा। लिंच को क्राउड़ का समर्थन मिला जब नाटालिया ने उनपर हमला किया था। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता