जब डीन एम्ब्रोज़ धीरे-धीरे लैडर पर चढ़े और उसके बाद जिस तरह उन्होने ओवंस को धक्का दिया, उसके बाद तो उनको रोकने वाला तो कोई था ही नहीं। जब से शील्ड टूटा हैं, तब से ऐसा पहली बार लगा हैं कि उनका करियर सही ट्रैक पर आ गया हैं। इन दो सालों में रोमन रेंस 3 बार WWE चैम्पियन बने। सैथ रोलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट रैसलमेनिया में कैश इन करकर और चैंपियनशिप जीतकर, अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। हालांकि एम्ब्रोज़ इस बीच मिडकार्ड में ही नज़र आए, वो इस बीच पोपुलर तो रहे, लेकिन वो कभी भी बड़े मौकों को भुना नहीं पाए। उन्होने इस बार किसी को निराश नहीं किया और पहले उन्होने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता और उसी रात अपना कांट्रैक्ट कैश इन भी कर लिया। रोमन रेंस के खिलाफ नहीं, बल्कि सैथ रोलिन्स के खिलाफ। पिछले हफ्ते की रॉ की तरह इस बार भी डीन एम्ब्रोज़ ही लास्ट मैन स्टेंडिंग रहे। सबने एम्ब्रोज़ को इस तरह नहीं देखा, जैसा उन्हें समरस्लैम में देखा गया था। जब वो रोलिन्स से भिड़ने के बाद रोते हुए नज़र आए थे। हालांकि इस बार वो कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आए और उन्होने सबको दिखाया कि अब वो अपनी पागलपंथी से खुद को नुकसान नहीं होने देंगे।