सेमी जेन इस मुक़ाबले में एकलौते ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्होने काफी बार हवाई चालों का इस्तेमाल किया। हालांकि यह मुक़ाबला काफी हद तक अपने लिए बनकर ही सीमित रह गया। ज़ेन और ओवंस दूसरी बार मेन रोस्टर में लैडर मैच में लड़ते नज़र आए, लेकिन मनी इन द बैंक में उनका यह पहला लैडर मुक़ाबला था। एम्ब्रोज़ अपने आप को नया मुकाम देने के लिए इस मैच में लड़ते नज़र आए। जेरिको इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश कर रहे थे और कई बार तो वो इसके काफी करीब भी आ गए। इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब 6 के 6 सुपरस्टार्स एक साथ लैडर के ऊपर खड़े नज़र आए। ओवंस ने एम्ब्रोज़ को लैडर के ऊपर फ्रॉग स्प्लैश दिया। सेमी ज़ेन ने उसके बाद ओवंस को लैडर के ऊपर ब्लू थंडर बॉम्ब दिया। ओवंस ने उसके बाद बदला लेते हुए ज़ेन को लैडर के ऊपर ही पावरबॉम्ब दे डाला। यह कोई यादगार मैच नहीं था, पर इस मैच ने सबको काफी कुछ दिया।