Ad
यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी। यह मुक़ाबला सीधे-सीधे सीना की ताकत और स्टाइल्स की फुर्ती के बीच था। इन मैच के दौरान क्राउड़ भी अपने कदमों पर था। वहाँ दोनों ही स्टाइल्स और सीना को बराबर समर्थन मिला। यह मैच काफी बड़ा था और सीना ने इसे काफी हाइप भी किया था। इस मैच के दौरान जब भी आपको ऐसा लगता स्टाइल्स ने गलती कर दी, वो उसी वक्त पलटवार करते नज़र आते, जिससे देखकर सबा हैरान रह गए। इस मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं थी। अंत में स्टाइल्स की जीत इतना महत्व नहीं रखती, क्योंकि इस मैच में उन्होने क्लब की मदद से जीता था।
Edited by Staff Editor