Ad
इस समय मेन रोस्टर में 4 डीवाज़ शामिल हैं। लगभग यह बात भी तय हैं कि शार्लेट का सामना आने वाले समय में साशा बैंक्स से होगा और वो भी चैंपियनशिप के लिए। इस समय विमेन डिवीजन में इतनी गरमा गर्मी हैं कि एक साथ यहाँ पर दो दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। नताल्या एक दम विलेन के किरदार में नज़र आने लगी, खासकर जिस तरह उन्होने बेकी लिंच पर हमला किया, जो कंपनी की फेस नज़र आ रही हैं। यह कोई अच्छा फैसला नज़र नहीं आ रहा और ऐसा लग रहा कि उन्हें लंबे समय तक विलेन बनकर रहना पड़ेगा। लिंच को क्राउड़ का समर्थन मिला जब नाटालिया ने उनपर हमला किया था। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor