शार्लेट फ्लेयर पीपीवी में 16 बार हिस्सा लिया हैं, जिसमें से 15 बार वो टाइटल के लिए लड़ते हुए नज़र आई हैं और हर बार वो ही विजेता बनकर निकली हैं। इन्हीं 16 जीत के कारण उन्हें पीपीवी क्वीन भी कहा जाता हैं। शार्लेट फास्टलेन पीपीवी में बेली से रॉ विमेन्स चैम्पियनशिप को जीतना चाहेंगी, जिसे की बेली ने कुछ हफ्तों पहले रॉ में जीती थी। पीपीवी से पहले हम शार्लेट की 16 पीपीवी जीत पर नज़र डालेंगे।
# बैटलग्राउंड 2015
शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs निकी बैलाशार्लेट की पहली पीपीवी जीत निकी बैला और साशा बैंक्स के खिलाफ 2015 बैटलग्राउंड में मिली थी, जहां उन्होंने निकी को टैप आउट कराकर मैच अपने नाम किया था। यह मैच 11 मिनट और 28 सेकेंड चला था।
# नाइट ऑफ चैम्पियंस 2015
शार्लेट Vs निकी बैलानाइट ऑफ चैम्पियंस में निकी बैला ने शार्लेट के खिलाफ डीवाज़ चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया था। 12 मिनट और 40 सेकेंड चले इस मुक़ाबले में शार्लेट पहली बार चैम्पियन बनी और उन्होंने निकी बैला के टाइटल रन को भी खत्म किया।
# हैल इन ए सैल 2015
शार्लेट Vs निकी बैलायह एक अच्छा मैच था, लेकिन अंत में शार्लट ने निकी को फिगर 8 लेग लॉक देकर मैच अपने नाम किया। 10 मिनट 38 सेकेंड चले इस मैच में निकी बैला चोटिल भी हो गई थी।
# सर्वाइवर सीरीज़ 2015
शार्लेट Vs पेजपेज द्वारा शार्लेट के दिवगांत भाई के बारे में कमेंट करने के बाद यह मैच थोड़ा निजी हो गया था और अंत में शार्लेट ने इस मैच को जीतकर अपना बदला पूरा किया। यह मैच 15 मिनट 38 सेकेंड तक चला।
# TLC 2015
शार्लेट Vs पेजसाल के आखिरी पीपीवी में पेज और शार्लेट एक बार फिर आमने सामने आए, लेकिन इस बार रिक फ्लेयर के दखल देने के कारण शार्लेट ने एक बार फिर पेज को मात दी। यह मैच 10 मिनट और 38 सेकेंड चला।
# रॉयल रंबल 2016
शार्लेट Vs बैकी लिंचसाल के पहले पीपीवी में शार्लेट ने एक बार फिर शार्लेट ने रिक फ्लेयर की मदद से बैकी लिंच को हराया। यह मैच करीब 12 मिनट तक चला।
# फास्टलेन 2016
शार्लेट Vs ब्री बैलाब्री बैला इस मैच में अपने पति डैनियल ब्रायन की गियर में खेल रही थी, लेकिन फिर भी शार्लेट ने 12 मिनट 27 सेकेंड तक चले इस मैच में जीत दर्ज की।
#रोडब्लॉक 2016
शार्लेट Vs नतालियाशार्लेट और नतालिया के बीच हुआ यह मैच इसलिए भी खास था, क्योंकि इस मैच में आखिरी बार डीवाज़ चैंपियनशिप डिफ़ेंड हुई। लेकिन शार्लेट ने अपनी लय बरकरार रखते हुए नतालिया को 13 मिनट तक चले मुक़ाबले में हराया।
# रैसलमेनिया 32 2016
शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs बैकी लिंचसाल के सबसे बड़े मेगा इवेंट में शार्लेट ने एक बार फिर अपने पिता रिक फ्लेयर की मदद से बैकी को टैप कराया और ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत दर्ज करकर वो पहली विमेन्स चैम्पियन बनी।
# पेबैक 2016
शार्लेट Vs नतालियाएक बार फिर रिक फ्लेयर ने इस मैच में द्खल दिया और इस मैच में फ्लेयर की मदद रेफरी ने दी, जिसकी मदद से शार्लेट ने एक बार फिर जीत दर्ज की।
# एक्सट्रीम रूल्स 2016
शार्लेट Vs नतालियाइस मैच में रिक फ्लेयर रिंग साइड से बैन थे, लेकिन डैना ब्रुक ने मैच में दखल देकर शार्लेट को जीतने में मदद की।
# समरस्लैम 2016
शार्लेट Vs साशा बैंक्सइस मैच में साशा बैंक्स चैम्पियन के तौर पर उतरी थी, लेकिन शार्लेट ने साशा को लगी चोट का फायदा उठाते हुए यह मैच जीता।
# क्लैश ऑफ चैम्पियंस 2016
शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs बेलीबेली के इस मैच में जुडने से सबको काफी हैरानी हुई थी, लेकिन शार्लेट ने बेली को दो बिग बूट देकर मैच अपने नाम किया।
# हैल इन ए सैल 2016
शार्लेट Vs साशा बैंक्ससाशा बैंक्स एक बार फिर इस मैच में चैम्पियन के तौर पर उतरी थी, लेकिन शार्लेट ने एतेहासिक हैल इन ए सैल मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया।
# रोडब्लॉक: एंड ऑफ द लाइन
शार्लेट Vs साशा बैंक्सरोडब्लॉक पीपीवी में साशा और शार्लेट के बीच एतेहासिक आइरन मैच हुआ, यह मैच एक्सट्रा टाइम में गया और के बार फिर शार्लेट ने साशा से रॉ विमेन्स चैंपियनशिप का खिताब जीता।
# रॉयल रंबल 2017
शार्लेट Vs बेलीबेली के शानदार प्रदर्शन के बाद भी शार्लेट ने इस मैच में जीत दर्ज कर पीपीवी में अपनी स्ट्रीक 16-0 कर दी।