Hell in a Cell में द अंडरटेकर के 5 जबरदस्त मुकाबले

#4 रैंडी ऑर्टन का बुरा हुआ था- आर्मगेडन (2005)

2005 में रैंडी ऑर्टन - द अंडरटेकर को हटाकर स्मैकडाउन पर खुद का नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे। 2005 में आर्मगेडन में रैंडी अपने पिता के साथ रिंग में आते हैं। वह एक तरह से फिनोम को मैच के अंदर बुरी तरह से हराना चाहते हैं। बॉब ऑर्टन सिर्फ मैच देखने के लिए वहां आया था लेकिन उसने मैच के बीच में अपने बेटे को जीतने की कोशिश की। वह भी नाकाम रहा। अंडरटेकर किसी तरह पिन करके वहां से विजेता बनके ही बाहर निकले।

#3 एक युग का अंत- रैसलमेनिया 28

अंडरटेकर का रेसलमेनिया में 24-2 का एक बेहतरीन रिकॉर्ड है। अंडरटेकर का सामना ट्रिपल एच से रेसलमेनिया में तीन बार हुआ है और 2011,2012 में तो ट्रिपल एच ने अंडरटेकर की स्ट्रीक एक तरह से तोड़ ही दी थी।

2012 में उनका मुकाबला हैल इन ए सेल में शॉन माइकल स्पेशल रेफ़री के साथ कोई आम मुकाबला नहीं था। अंडरटेकर की स्ट्रीक खतरे में थी लेकिन उन्होंने जैसे तैसे करके ट्रिपल एच के खिलाफ जीते और अपनी स्ट्रीक कायम रखी। उन्होंने अंत में ट्रिपल एच पर एक विनाशकारी टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से मैच का अंत किया और जीते।

Quick Links