WWE के कई दिग्गज Superstars इस साल फैन फेस्ट में आएंगे नजर, The Undertaker समेत कई दिग्गज देंगे शिरकत

इस साल Fan Expo में नजर आएंगे द अंडरटेकर और अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स
इस साल Fan Expo में नजर आएंगे द अंडरटेकर और अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स

WWE लैजेंड द अंडरटेकर (The Undertaker), ऐज (Edge), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स अगले हफ्ते होने वाले Fan Expo में नजर आने वाले हैं।

Ad

आपको याद दिला दें कि द डेड मैन ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच के रूप में लड़ा था और उसी साल Survivor Series में उन्होंने ऑफिशियल रिटायरमेंट ली। वहीं इस साल अप्रैल में उन्हें खुद विंस मैकमैहन ने WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।

अंडरटेकर आधिकारिक तौर पर रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी खास इवेंट्स में नजर आते रहे हैं। इन्हीं में से उनका एक अपीयरेंस WrestleMania 38 वीकेंड पर आया, जब वो WWE Axxess में नजर आए थे।

Ad

WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि अंडरटेकर, 18 और 19 जून को होने वाले Fiterman Sports Fan Expo में नजर आने वाले हैं। एलेक्सा ब्लिस, रे मिस्टीरियो, रिडल, द बैला ट्विन्स और केविन ओवेंस समेत अन्य नामी सुपरस्टार्स को भी इस इवेंट के लिए एडवरटाइज़ किया जा रहा है।

WWE फैंस ने अंडरटेकर के अपीयरेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दी

इस महीने होने वाले Fan Expo को WWE यूनिवर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और काफी फैंस इस इवेंट को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Ad

"मैं कैलिफॉर्निया में रहती हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये कितना दूर है, लेकिन मैं जरूर इवेंट को अटेंड करूंगी।"

Ad

"ये इवेंट बहुत दिलचस्प रहने वाला है।"

Ad

"सेंट लुईस में भी इस तरह के इवेंट जरूर होने चाहिए, जहां बड़े सुपरस्टार्स अपना अपीयरेंस दें।"

Ad

एक फैन ने हाल ही में कार्मेला को इस इवेंट के एडवरटाइज़मेंट से हटाए जाने पर हुए विवाद पर फोकस करते हुए कहा, "इनमें कार्मेला का नाम नहीं जोड़ा गया।"

Ad

"द बैला ट्विन्स को बार-बार क्यों बुलाया जा रहा है, WWE में अब उनका क्या काम।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications