AVClub.com को दिए इंटरव्यू में जिम रॉस रॉस ने इस बात का खुलासा किया रैसलमेनिया 33 में डैडमैन के आखिरी मैच को कॉल करने से पहले वो बैकस्टेज अंडरटेकर से मिले थे और मैच के बाद दोनों साथ में इमोशनल भी हुए थे। जिम रॉस WWE हॉल ऑफ फेमर है और साथ ही में वो प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के शानदार अनाउंसर्स भी रहे हैं। रैसलमेनिया 33 से कुछ दिन पहले जिम रॉस की बीवी जैन रॉस का रोड एक्सीडेंट में देहांत हो गया था। उस हादसे के बाद जिम रॉस ने अपने कमिटमेंट को पूरा किया और रैसलमेनिया 33 के दौरान कमेंट्री करते हुए नज़र भी आए। रैसलमेनिया में रॉस ने जब सिट्रस बाउल स्टेडियम में कदम रखा तो क्राउड़ ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया और उन्होंने अंडरटेकर के WWE में आखिरी मैच में कमेंट्री भी की। अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन से कहा था कि रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के साथ मैच में जिम रॉस कमेंट्री करे। उस इंटरव्यू में जिम रॉस ने इसे गर्व की बात बताया। "मैं 3 हॉल ऑफ फेम में शामिल रहा और एक लैजेंड्री मुझे वापस लाना चाहता था। मैं कांट्रैक्ट का हिस्सा भी नहीं था, फिर भी मुझे ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा बनाया गया।" उस इंटरव्यू में रॉस ने अंडरटेकर के साथ मीटिंग के बारे में भी बताया। "मैं RV में गया और हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। हम दोनों ने WCW के दिनों को भी याद किया। मैंने अंडरटेकर को वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रैसलिंग से WCW में लेकर आया था। रैसलमेनिया 33 में मैच से पहले हमारी अच्छी बात हुई थी, मैच के बाद हम दोनों गले लगे। मैं रो रहा था, लेकिन वो नहीं रोए। यह काफी इमोशनल समय था। वो पल सिर्फ उनका था। मुझे पता चला कि मार्क और विंस एक साथ आए और उन्होंने इसके बारे में बात की। मार्क ने उन्हें आइडिया दिया और विंस ने उसे स्वीकारा और इसके श्रेय विंस को जाता है।" जिम रॉस ने WWE के साथ 2 साल की डील की है और उनके कांट्रैक्ट के अनुसार उन्हें 40 दिन कमेंट्री करनी होगी। रॉस के मुताबिक जो भी WWE उन्हें कहेगी, वो उसे जरूर पूरा करेंगे। मौरो रैनैलो का WWE के साथ कांट्रैक्ट अब खत्म हो गया, तो हो सकता है कि जिम रॉस अपनी डेट्स और भी बढ़ा दे। यह सिर्फ अफवाह ही है, लेकिन इसको लेकर अंतिम जानकारी नहीं आई है। अंडरटेकर अब इनरिंग एक्शन से रिटायर हो गए हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। WWE सुपरस्टार केन ने हाल में हुए इंटरव्यू में कहा था अंडरटेकर की रिटायरमेंट का ऐलान होना अभी बाकी है।