The Sun ने इस बात को रिपोर्ट किया है कि अंडरटेकर को मैनहैटन में डेविड एच कोच अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वो अपने कई सर्जरी करा सकते हैं, जिनसे वो काफी समय से झूझ रहे हैं। डैडमैन को प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे शानदार रैसलर्स में गिना जाता है। हालांकि WWE यूनिवर्स को थोड़े समय के लिए भूल जाए, तो वो भी इंसान ही है। कई बार उनकी बॉडी ने उनका साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से उनकी इंजरी भी बढ़ती गई। The Sun द्वारा पहले किए गए आर्टिकल में इस बात का खुलासा किया गया था कि अंडरटेकर को रैसलमेनिया से पहले सर्जरी करानी थी, लेकिन उन्हें उसे रेंस को ऊपर रखने के लिए कैंसल कर दिया। अंडरटेकर ने इंजरी को बढ़ने का मौका दिया और अब उन्हें आखिरकार सर्जरी करानी पड़ी। Sun के मुताबिक सिर्फ अंडरटेकर ही सर्जरी नहीं करा रहे हैं, बल्कि उनके पुरानी साथी मिक फोली भी इस समय सर्जरी करा रहे हैं। इसके अलावा अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है और इसके पीछे का कारण टेकर की प्राइवेसी है। US न्यूज़ के मुताबिक डेविड एच कोच अस्पताल जहां अंडरटेकर अपना इलाज कराएंगे, वो यूएस का नंबर 1 अस्पताल है। अंडरटेकर की सर्जरी कैसी जाती है, यह तो वक़्त ही बताएगा। वैसे उनके दोबारा रैसल करना अब मुश्किल ही नज़र आ रहे है और इससे किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि जो सर्जरी उन्हें करानी है, उसके बाद दोबारा रैसलिंग करने से उनकी दिक्कतें सुधरने से ज्यादा बिगड़ेंगी ही। इस बात में कोई शक नहीं कि अंडरटेकर ने रेंस को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा किया और ऐसे ही नहीं डैडमैन को सबसे सेल्फलेस रैसलर का दर्जा मिला हुआ है। उम्मीद की जा सकती है कि उनकी सर्जरी अच्छे से हो जाए और वो अपनी फैमिली के साथ अच्छे से समय बिताए।