बस कुछ घंटों बाद WWE की ऐतिहासिक रॉयल रंबल सऊदी अरब में होने वाली है। इसमें कुल सात चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं साथ ही जॉन सीना और ट्रिपल एच का मैच भी होगा। इसके अलावा अंडरटेकर और रुसेव का कास्केट मैच होना है जिसके लिए द डैडमैन ने सऊदी अरब में कदम रख दिया है। वहीं इस इवेंट में 50 सुपरस्टार्स रंबल मैच में हिस्सा लेंगे। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रुसेव का सामना अंडरटेकर से होना है इससे पहले इस मैच में जैरिको का नाम डाला गया था लेकिन फिर से रुवेस को शामिल कर सभी फैंस को WWE ने हैरान कर दिया था। अंडरटेकर ने WWE में अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के खिलाफ लड़ा था, सीना ने टेकर को तीन हफ्तों से चुनौती दी थी लेकिन ग्रैंड स्टेज पर दस्तक देकर टेकर ने चौंका दिया था। सीना को डैडैमन ने लगभग 165 सेकेंड में हरा दिया था। अब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के लिए पहुंचे टेकर और रुसेव की तस्वीरें सामने आ गई है।
खैर, दोनों रैसलिंग सुपरस्टार्स ने कास्केट मैच के लिए कदम रख दिया है । ऐसे में इस महा मुकाबले के लिए WWE फैंस भी गवाह बनने को तैयार है। 27 अप्रैल को रात 9:30 बजे इसका भारत में टेन वन और टेन थ्री पर लाइव प्रसारण होगा।