द अंडरटेकर एक रैसलिंग लैजेंड हैं, और एड यंग के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अंडरटेकर के किरदार से पहले वो एक एगमैन का किरदार करने वाले थे। 1989 से 1990 तक अंडरटेकर WCW कंपनी के साथ थे और उस समय उनका काम काफी ज़बरदस्त था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कंपनी को नोटिस दे दिया जिसके बाद 7 सितंबर 1990 को कंपनी में उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा। इसके बाद उनकी मुलाकात विंस मैकमैहन से हुई जिन्होंने उस समय अंडरटेकर को बताया कि आनेवाले समय में शायद उनके लिए कुछ काम होगा और तब उनसे सम्पर्क किया जाएगा।
उस समय अंडरटेकर ने WCW के साथ अपना करार खत्म कर दिया था, और चूँकि WCW ने उनसे ये कहा था कि कोई उन्हें देखने के लिए ज़्यादा पैसे नहीं देगा, इसके बाद अंडरटेकर ने कंपनी छोड़ दी और बाहर बुकिंग्स लेने लगे। उस समय WWE(तब WWF) ने एक बड़े से अंडे को टीवी स्क्रीन और रैंप पर दिखाना शुरू किया जिसकी वजह से अंडरटेकर को ये लगा कि शायद ये उनका किरदार होगा। वो इस किरदार को लेकर कुछ ख़ास उत्साहित नहीं थे, लेकिन फिर एक वक़्त के बाद जब कंपनी से उन्हें फोन आया तो विंस ने उनसे मार्क के तौर पर बात नहीं कि बल्कि पूछा कि क्या अंडरटेकर लाइन पर हैं। उस समय अंडरटेकर इस बात को नहीं समझ पाए कि विंस उनके किरदार को लेकर उनसे बात कर रहे थे और वो उसमें इतने खोए हुए थे कि इस बातचीत के दौरान कभी उनका असली नाम नहीं बोला।
इसके बाद अंडरटेकर ने कंपनी के साथ साइन किया और बाकी इतिहास है। इस इंटरव्यू में अंडरटेकर ने अपने काम, और विंस के प्रोफ़ेशनैलिज़्म को लेकर भी बात की। एक लैजेंड के तौर पर अंडरटेकर काफी पसंद किए जाते हैं और इस समय कोई भी ये नहीं बता सकता कि डैडमैन क्या इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे या नहीं।
आप भी इस अद्भुत इंटरव्यू को यहाँ देख सकते हैं:
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं