Wrestling Observer के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक रॉयल रंबल मैच के दौरान द अंडरटेकर बुरी तरह से चोटिल हो गए। वो कमर की चोट से झूझते हुए नज़र आए। जैसे की हमने पहले बताया था कि अंडरटेकर ने हाल में अपनी सर्जरी कराई थी और अब उन्हें ऐसे देखकर ऐसा लग रहा कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। पढिए डेव मेल्ट्जर का अंडरटेकर के रॉयल रंबल में प्रदर्शन के बारे में क्या कहना हैं " वो बुरी तरह से चोटिल थे। आप उन्हें देख कर ही अंदाजा लगा सकते थे कि वो शेप में नहीं है और उनकी कमर इसकी असल वजह हैं। रैसलमेनिया से पहले उनके पास 2 महीने का समय है। उनकी सर्जरी हुई थी और उन्होंने काफी जल्द ही वापसी की। वो मैच में कम समय के लिए ही नज़र आए, लेकिन बैकस्टेज उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो दर्द में हैं।" अंडरटेकर ने 29वें नंबर पर रॉयल रंबल मैच में एंट्री की और 8 मिनट और 46 सेकेंड टिकने के बाद उन्हें रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया। डैडमैन ने गोल्डबर्ग, द मिज़, बैरन कोर्बिन और सैमी जेन को एलिमिनेट किया। यह भी पढ़ें: रिक फ्लेयर और जॉन सीना टाइटल बादशाहत का पूरा विश्लेषण मैच के दौरान अंडरटेकर काफी असहज नज़र आ रहे थे, उनके मूव्स में भी वो नज़र आ रहा था। जिस तरह वो एलिमिनेट हुए फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जैसे कि डेव मेल्ट्जर ने कहा कि मैच के बाद वो दर्द में नज़र आए और अब रैसलमेनिया को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसा लगता है कि अंडरटेकर को ठीक होने में समय लग सकता है, इसलिए WWE को अपने बड़े स्टार को लेकर थोड़ा ध्यान रखना होगा और रैसलमेनिया में भी बड़े ध्यान से उन्हें बुक करना होगा। रैसलमेनिया में वो हिस्सा लेंगे या नहीं यह बात उनकी रिकवरी पर ही निर्भर करती हैं।