WWE में जब सुपरस्टार्स को साइन किया जाता है, तो एक बात उनके कांट्रैक्ट में जो चीज़ अच्छे से मेंशन होती है, वो है कि स्टार्स का अपने किरदार से बाहर ना आना और इस बात का ध्यान सबको अच्छे से रखना होता है। हाल ही में WWE के यूके टूर के दौरान फिउड में चल रहे रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की साथ में फोटो सामने आई थी, जिसमें यह दोनों मस्ती कर रहे थे, लेकिन उस फोटो को जल्द ही सोशल साइट्स से हटा दिया गया था। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब किसी सुपरस्टार ने किरदार से बाहर निकलकर ऐसा काम किया हो। साल 2004 में इटली में हुए लाइव इवेंट के दौरान अंडरटेकर ने एडी गुरेरो के साथ टीम बनाकर जेबीएल और ऑरलैंडो जॉर्डन का सामना किया। उस मैच में जेबीएल को पिन करने के बाद टेकर ने रिंग अनाउंसर को फैंस को यह बात दिलाने के लिए कहा कि आज एडी गुरेरो का जन्मदिन है। इसके बाद बिग शो, रे मिस्टीरियो जैसे स्टार्स रिंग में गुरेरो को विश करने के लिए आए। हालांकि जो अंडरटेकर ने किया, वो निश्चित ही अपने कैरेक्टर को ब्रेक करना था। अंडरटेकर ने गुरेरो को विश किया, उनसे गले मिले और उसके बाद उन्हें गिफ्ट में बियर की बोतल भी दी, उसके बाद अंडरटेकर बैकस्टेज चले गए और बाकी स्टार्स रिंग के अंदर सेलिब्रेट करने लगे। इस वीडियो में फैंस अंडरटेकर को कैरेक्टर ब्रेक करते हुए देख पाएंगे: