The Undertaker: WWE इस हफ्ते रॉ (Raw) के 30 साल पूरे होने के मोमेंट को सेलिब्रेट करने जा रही है और इस स्पेशल एपिसोड के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इसी इवेंट में कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी अपीयरेंस देंगे, जिनमें द अंडरटेकर (The उंडेर्तकर) का नाम भी शामिल है।अब द डेड मैन ने Raw में आने से पहले ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है, जहां उन्होंने 1993 में रेड ब्रांड के सबसे पहले एपिसोड को याद करते हुए लिखा:"सबसे पहले एपिसोड के मेन इवेंट का हिस्सा बनना और उसके बाद 3 दशकों का ये सफर बहुत यादगार रहा। Raw के 30 साल पूरे होने के मोमेंट को अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहूंगा।"Undertaker@undertakerFrom being in the main event of the very first episode and everything that followed, it’s been a wild three decades!Can’t wait to celebrate 30 years of #WWERaw! #RawisXXX129511399From being in the main event of the very first episode and everything that followed, it’s been a wild three decades!Can’t wait to celebrate 30 years of #WWERaw! #RawisXXX https://t.co/iEqqxQza6wआपको याद दिला दें कि The Undertaker ने Raw के इतिहास में कई यादगार मैच लड़े और कई आइकॉनिक सैगमेंट्स का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं रेड ब्रांड में उनका आखिरी मैच 22 अप्रैल 2013 को आया, जहां उन्होंने केन और डेनियल ब्रायन के साथ टीम बनाकर द शील्ड का सामना किया था।WWE Raw में LA Knight के साथ सैगमेंट में दिखाई दे सकते हैं The Undertakerआपको बता दें कि WWE Royal Rumble 2023 में एलए नाइट का सामना ब्रे वायट से पिच ब्लैक मैच में होने वाला है। ये भी गौर करने वाली बात है कि वायट पिछले साल Extreme Rules में कंपनी में वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ रहे होंगे।Xero News@NewsXero"La Knight will Have a Legendary Segement""Passing the Torch" *Dong*42331"La Knight will Have a Legendary Segement""Passing the Torch" *Dong*Xero न्यूज़ ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि The Undertaker, एलए नाइट के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनेंगे। द डेड मैन WWE में ब्रे वायट से भिड़ चुके हैं, इसलिए अगर उनका नाइट के साथ सैगमेंट हुआ तो ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इसका उनके रॉयल Rumble के मैच पर क्या असर पड़ता है।दिग्गजों की वापसी के अलावा Raw में इस हफ्ते 2 चैंपियनशिप मैच भी होंगे। एक तरफ द उसोज़ को द जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो) के खिलाफ रेड ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स, वहीं ऑस्टिन थ्योरी को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।