डैडमैन अंडरटेकर के लिए सबसे यादगार पल अब क्या होगा ? ये जानने की इच्छा सभी के दिलों में है। अगर फिलहाल के स्टैट्स को देखा जाए तो पीपीवी में अंडरटेकर रैसलमेनिया में रोमन रेंस को हराकर अपनी 100वीं जीत हासिल करने वाले है। अंडरटेकर रॉयल रंबल में आए थे। यहीं से रैसलमेनिया में मैच के लिए रोमन रेंस के खिलाफ उन्हें बिल्ड किया गया था। इसके बाद कई बार अंडरटेकर रॉ में नजर आए। और कई बार रोमन रेंस को चोकस्लैम भी दिए। लेकिन पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने रॉ में उन्हें स्पीयर मार दिया था। WWE ने रोमन और टेकर के मैच को काफी अच्छे से बिल्ड किया है। शायद हो सकता है कि यहां से रोमन रेंस एक हील का किरदार निभाना शुरू कर दें। शायद ये भी हो सकता है कि इस रैसलमेनिया के बाद से रिंग में अंडरटेकर कभी नजर ना आए। अंडरटेकर ने अपना पहला पीपीवी 22 नवंबर 1990 को सर्वाइवर सीरीज में लड़ा था। इसके बाद लगातार 27 साल तक वो फाइट करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने 2274 कुल मैचों में फाइट की है। जिसमें 170 पीपीवी मैच है। अभी हाल ही में उन्होंने रॉयल रंबल में शिरकत की थी। अगर अंडरटेकर रैसलमेनिया में रोमन रेंस को हरा देते है तो वो इतिहास के पहले सुपरस्टार बन जाएंगे जिन्होंने 100 पीपीवी मैचों में जीत हासिल की हो। अंडरटेकर के बाद दूसरे नंबर पर जॉन सीना है। जिन्होंने 88 मैंचो में जीत हासिल की है। सीना ने 149 पीपीवी मैच में हिस्सा लिया है। जिस हिसाब से स्टोरी लाइन को बिल्ड किया गया है उससे साफ लग रहा है कि अंडरटेकर जीत हासिल नहीं कर पाएंगे। वैसे फैंस चाहते है कि अंडरटेकर रोमन रेंस की पिटाई करें। अफवाहों पर ध्यान दिया जाए तो ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस यहां जीत हासिल कर लेंगे। अंडरटेकर के शरीर और उनकी हेल्थ के कारण हो सकता है कि ये मैच काफी छोटा हो। और अंत में रोमन रेंस इस मैच में अंडरटेकर को हरा दें।