WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को 2012 में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) द्वारा एक नए टैलेंट और बेहतरीन हील को बेबीफेस में बदलने का फैसला पसंद नहीं आया था। 2011 में पूरे समय टायरस (Tyrus) को WWE के सबसे बेहतरीन विलेन में से एक माना जाता था। उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) के बॉडीगार्ड के रूप में अपना डेब्यू किया था और फिर अपनी खतरनाक साइड दिखाई थी। हालांकि, विंस ने अचानक उन्हें बेबीफेस बना दिया था।हाल ही में एक पोडकास्ट पर बात करते हुए पूर्व WWE सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि कैसे अंडरटेकर ने उनके कैरेक्टर में आए बदलाव को लेकर काफी ईमानदार प्रतिक्रिया दी थी।उन्होंने कहा, अंडरटेकर को यह बिल्कुल पसंद नहीं था। उन्होंने कहा था कि तुम जो कर रहे हो उस लायक नहीं हो। तुम ऐसा क्यों कर रहे हो? वह हमेशा मुझे लेकर सख्त रहे। उनके साथ प्यार हमेशा कठिन रहा।Chris Van Vliet@ChrisVanVlietNew Episode! "Tyrus Says His WWE Gimmick Was A Punishment, FOX News Job, Winning The NWA Television Championship"Tyrus Says His WWE Gimmick Was A Punishment, FOX News Job, Winning The NWA Televisio…Player links & show notes: podcast.chrisvanvliet.com/tyrus-says-his…9New Episode! "Tyrus Says His WWE Gimmick Was A Punishment, FOX News Job, Winning The NWA Television Championship"Tyrus Says His WWE Gimmick Was A Punishment, FOX News Job, Winning The NWA Televisio…Player links & show notes: podcast.chrisvanvliet.com/tyrus-says-his…टायरस ने जनवरी 2012 में दोबारा डेब्यू किया था। इस बार उन्होंने डांसिंग गिमिक को अपनाया था और इस दौरान उन्हें नया निकनेम भी मिला था।WWE लैजेंड द अंडरटेकर ने मजाकिया तौर पर दिया था टायरस को गलत सुझावWilliam Wesley Elm@Mr_WWE_202210 years ago today, January 9, 2012, it was #WWERaw. @PlanetTyrus made his debut as "The Funkasaurus" along with dancers @NaomiWWE and @ArianeAndrew. Brodus Clay defeated @Myers_Wrestling1110 years ago today, January 9, 2012, it was #WWERaw. @PlanetTyrus made his debut as "The Funkasaurus" along with dancers @NaomiWWE and @ArianeAndrew. Brodus Clay defeated @Myers_Wrestling https://t.co/ltrZ8v1Wmwविंस मैकमैहन ने हमेशा अंडरटेकर को अपना ईमानदार परफॉर्मर बताया है और उन्होंने कंपनी में 30 साल तक काम किया है। अंडरटेकर का कद रेसलिंग में काफी बड़ा है और इसीलिए लोग उन्हें लीडर के रूप में देख रहे थे। टायरस ने खुलासा किया है कि एक बार अंडरटेकर ने उन्हें सलाह दी थी कि यदि उन्हें अपनी गिमिक पसंद नहीं आती है तो एंट्रेंस के दौरान गिर जाना।उन्होंने कहा, अंडरटेकर ने कहा था कि तुम गिर जाना। वहां जाओ और रैंप पर गिर जाओ और वे पूरी गिमिक को काट देंगे और फिर तुम अपनी जरूरत पर वापस आ सकते हो। मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप ऐसा करेंगे तो उन्होंने कहा था कि वह ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे और उनसे जो करने को कहा जाएगा वही करेंगे। उनका संदेश ऐसा था कि जो बोला जाए वही करो और चीजें अपने आप अच्छी हो जाएंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।