Talk is Jericho में मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन ने बताया कि द अंडरटेकर उन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में काफी अच्छी सलाह देते थे। बैरन कॉर्बिन NFL के पूर्व खिलाड़ी रहे चुके है। उसके बाद कॉर्बिन को बड़ा नाम रैसलमेनिया 32 के बाद मिला जब उन्होंने मेन रोस्टर में अपने कदम रखें। उस वक्त बैरन कॉर्बिन खुद को तैयार करने के लिए परफॉर्मेंस सेंटर में काफी मेहनत कर रहे थे तब डैडमैन उन्हें काफी सलाह दिया करते थे। उस वक्त अंडरटेकर भी परफॉर्मेंस सेंटर थे और शेन मैकमैहन के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच के लिए खुद को सही शेप में और रिंग स्किल्स को बढ़ा रहे थे। जैरिको के पोडकास्ट में बैरन कॉर्बिन ने बताया कि अंडरटेकर काफी मेहनत कर रहे थे। कॉर्बिन ने बताया कि डैडमैन ने उन्हें कहा था कि विरोधी चाहे कोई भी क्यों ना हो लेकिन अपनी मेहनत में कमी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, अंडरटेकर ने कॉर्बिन को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें अपने बिग मैन की इमैज को सुधार कर रखना होगा क्योंकि पहले से इस इंडस्ट्री में कई बिग मोनस्टर है। खैर, इसमें कोई शक नहीं है कि मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन ने दिग्गज अंडरटेकर की सलाह पर काम ना किया हो, शायद यही वजह है की कॉर्बिन स्मैकडाउन के एक बड़े सुपरस्टार बन गए है। अब बैरन कॉर्बिन WWE चैंपियनशिप की पिक्चर में है और मनी इन द बैंक ब्रीफकैस को कभी भी कैश करवा सकते हैं। हालांकि अभी तक तय नहीं किया गया है कि कैश के बाद कॉर्बिन टाइटल जीतेंगे या नहीं लेकिन फैंस को इंतजार है कि जल्द ही बैरन कॉर्बिन टाइटल मैच में अपना ब्रीफकैस कैश करवाए।